होली दंगल: बयाना के सिंघाड़ा गांव में हुआ परंपरागत कुश्ती दंगल का आयोजन

भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिले में बयाना क्षेत्र के सिंघाड़ा गांव में होली के अवसर पर धुलैंडी के दिन परंपरागत कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया। इस दंगल में राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब के नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल में 21 हजार रुपये की इनामी कुश्ती पहलवान धम्पू चांदौली और नवाज अली (पंजाब) के बीच हुई। उक्त मुकाबला 10 मिनट तक चला लेकिन कोई भी पहलवान जीत हासिल नहीं कर सका जबकि 15 हजार रुपये की इनामी कुश्ती पहलवान सतवीर सैह और सोनू सोगर के बीच हुई, जो बराबरी पर समाप्त हुई। 11 हजार रुपये की दोनों इनामी कुश्तियां ड्रॉ रही जिसमें पहली कुश्ती पहलवान गब्बर हाथिया बनाम गोविंदा आर्मी और दूसरी कुश्ती छोटू पहलवान (पुराबाई खेड़ा) बनाम महेश (नगला तुला) के बीच हुई लेकिन दोनों कुश्ती ड्रॉ रही। 7100 रुपये की कुश्ती पहलवान नत्थन पहलवान (नगला तुला) ने जीती और 5100 रुपये की कुश्ती पहलवान धोनी भारली ने जीती। स्थानीय विधायक ने अखाड़े के चारों ओर दर्शकों के लिए सीढ़ियां बनवाने और परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया। राजस्थान केसरी रहे धारासिंह चैनपुरा और नत्थन पहलवान का विशेष सम्मान किया गया।






