खाटा में आजादी अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा का आयोजन

Aug 13, 2022 - 00:43
 0
खाटा में आजादी अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा का आयोजन

श्रीगंगानगर (राजस्थान) रायसिंहनगर सीमावर्ती गांव खाटा में आजादी अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर  सीमाजन कल्याण समिति, बीएसएफ पोस्ट खाटा खाटा,34पीएस 36पीएस के युवाओं द्वारा एक बड़ा प्रॉग्राम गांव खाटा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में अयोजन किय्या ग़य्या 
जिसमे बीएसएफ खाटा पोस्ट के कम्पनी कमांडर पवन कुमार सब इंस्पेक्टर रामप्रसाद डेलू ओर जी ब्रांच से भागाराम चौधरी लखाहाकम सरपँच राधेश्याम मारवाल और खाटा 34 ओर 36 के गणमान्य नागरिको ने भाग लिया, इस मौके पर  खाटा पोस्ट एक कम्पनी कमांडर पवन कुमार ने सभी युवाओं को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी और इसे जोरदार तरीके से मनाने का संकल्प लिया 
तिरंगा  रैली के आयोजनकर्ता तहसील युवा प्रमुख विरेंन्द्र भादू, मलूराम और ल निशांत ने बताया कि  आजादी अमृत महोत्सव जो कि देश का सबसे बड़ा उत्सव है जिसे हमें बढचकर कर मनाना है और हर घर पे पूरे सम्मान के साथ तिरंगा लहराना हैं  ताकि देशभक्ति की भावना प्रबल बने 
तिरंगा रैली को कम्पनी कमांडर पवन कुमार उमेश भादू हरिराम जी सहारण  लखाहाकम सरपँच राधेश्याम मारवाल ,पँचायत समिति सदस्य  सन्दीप भारी ओर  सीमाजन से युवा प्रमुख विरेंन्द्र भादू ने  तिरंगा लहराकर रैली को आरम्भ किय्या तिरंगा रैली में आआई हुई सभी मोटरसाइकिल ओर गाड़ियों को रवि भादू ओर विजय कस्वां द्वारा तिरंगे झंडे बांधे गए, जो खेल मैदान से  शुरू हुई जिसमें आगे ही आगे बीएसफ की बाइक्स फिर उनकी गाड़ी फेर डीजे उसके पीछे गाड़ियां ओर उसके पीछे मोटरसाइकल थे जो  गांव खाटा के मुख्य मार्गो से होती हुई  गांव 33 पीएस 34ps, 35ps,36ps 38ps 38psB के मुख्य मार्गो से होती हूंई 37 पीएस  गांव में समापन हुआ 
तिरंगा रैली का सभी गांवों में जोरदार उत्साह से स्वागत किया गया जगह जगह गांवो में महिलाओं ओर पुरषों द्वारा पुष्पवर्षा की गई ,रैली को सफल बनाने में राजेश सिल्लू 33 पीएस, रमेश टोनी, गौरीशंकर शर्मा34 पीएस, रिछपाल संधू टेंट वाले, बलराम कड़वासरा रवि डॉक्टर 34 पीएस,  ओर मलकीत सिंह 37 पीएस का विशेष सहयोग रहा  रैली में रेली में 34 पीएस 36 पीएस 37 पीएस ओर खाटा के युवाओं ने बढचकर भाग लिया
युवा प्रमुख विरेंन्द्र भादू ओर मलूराम ने  बताया  अल्प समय में तय किये गए इस आयोजन में युवाओं ने बढचकर भाग लिया ओर 85 मोटरसाइकल 4 गाड़िया ओर बीएसएफ की बाइक्स ओर एक गाड़ी थी तिरंगा  रैली  अनुसाशनात्मक ढंग से सम्पन्न हूई इस मौके पर विरेंन्द्र भादू ने बताया कि युवाओं में देश के प्रति जोश देखकर अच्छा लगा अंत मे आये हुए सभी मेहमानो को धन्यवाद दिया, रैली में भाग लेने वाले अनुज बिश्नोई, रोहित बिश्नोई लुनेवाला, धर्मवीर नोखवाल बगीचा, लखासिंह, सुभाष, रमेश पटीर विनोद, अनूप  जाखड़, सलीम कुमार गुरबचन सिंह, संजय, पान सिंह, गुरजीत, ओमी सिहाग मनीष कड़वासरा, बुधराम, बंटी, राकेश, दिनेश कड़वासरा शुशील शर्मा,हिराराल सैन राजवीर, ताराचंद मेहरड़ा इमिचन्द वर्मा कालू भारी सहित सैंकड़ो युवाओं ने भाग लिया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है