राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से गुडिया किन्जल राजपूत को मिला नया जीवन
जिला कलेक्टर अलवर के निर्देशन मे चलाये जा रहे नवाचार अभियान सेहत के तहत स्क्रीनिंग मे मिली बच्ची के दिल का ऑपरेशन हुआ सफल
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर जिले मे जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशन मे चलाए जा रहे नवाचार अभियान सेहत के तहत रैणी ब्लॉक के ओडपुर आगनबाडी मे स्क्रीनिंग में मिली छोटी बच्ची का दिल(सीएचडी) का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है और अब यह बच्ची किंजल राजपूत पूरी तरह से स्वस्थ्य है।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से गुड़िया किंजल राजपूत को मिला नया जीवन।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी रैणी डॉ. दिनेश मीणा के निर्देशानुसार आरबीएसके रैणी टीम बी द्वारा आगनबाडी केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए टीम पहुँची तो किन्जल राजपूत के दिल मे छेद पाया गया। इस टीम में डा. दीपेंद्र एवं डॉ. कंचन कार्यरत है।
मिडिया को डाक्टर दीपेंद्र नैणावत ने बताया कि वहां(ओडपुर)CHD से ग्रसित बच्ची किंजल राजपूत उम्र 4.5 वर्ष स्वास्थ्य परिक्षण के दौरान मिली , टीम प्रभारी डा. दीपेंद्र ने आरबीएसके रेफरल कार्ड बनाकर बच्ची किंजल को अलवर जिले के जिला मुख्यालय चिकित्सालय के लिए रेफर किया जहाँ डॉ हिना वर्मा ने उसे इन्डस हॉस्पिटल जयपुर में 17/4/23 को भेजा और 18/4/23 को ऑपेरशन सफलतापूर्वक हुआ है और अब वह बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ है।
इसके लिए बच्ची किंजल के पिताजी ने जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को और जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अरविंद गेट , डॉ. हिना Deic staff डॉ. सरिता व रैणी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.दिनेश मीणा का बहुत आभार व्यक्त किया और सारी टीम का बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।
मिडिया को यह सारी जानकारी डाक्टर दीपेंद्र नैणावत के द्वारा दी गई है।