वैष्णव महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

सादड़ी (पाली, राजस्थान/ बरक़त खान) भाजपा समर्थक मंच युवा मोर्चा पाली में श्रीमती लता वैष्णव को पाली महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत करने पर और सादड़ी पधारने पर कार्यकर्ताओं ने माला और दुपट्टा पहनाकर किया जबरदस्त स्वागतम वैष्णव ने बताया कि प्रदेश व देश में प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना को आम जनता तक पहुंचाना वह राज्य में आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को भारी वोटों से सरकार बनानी है इन्होंने कहा की राजस्थान में कांग्रेस सरकार होते हुए भी किसानों मजबूरो हो इनके बनते हको से वंचित रखा जाता है बिलो में बढ़ोतरी करने करके मजबूर किसानों की कसम तोड़कर रख दी हैं गहलोत सरकार ने 24 घंटा घरेलू बिजली सप्लाई देने के बड़े-बड़े वादे किए पर जे दावे खोखले साबित हुए हैं राजस्थान सरकार आमजन को सुरक्षित देने में नाकाम रही हैं सभी युवा ओ भेद भाव मिटाकर राष्ट्र निर्माण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करके मातृभूमि के लिए कुछ लंबे समर्पित करने की जरूरत है उन्होंने दावा किया राजस्थान में एक बार फिर भाजपा सरकार सत्ता मे लौटेंगी युवा भाजपा समर्थक मंच से जुड़े और भाजपा समर्थक मंच के द्वारा हजारों वोट देकर भाजपा प्रत्याशी को विजय प्राप्त करेंगे माननीय देश के प्रधानमंत्री जी की हर योजना का लाभ आमजन तक पहुंचाएंगे जिससे जनता को लाभ मिल सके इस अवसर पर भाजपा सर्मथक मंच प्रदेश मंत्री भीकम चंद भाटी ,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पी.पी.घाँची, देसूरी तहसील अध्यक्ष सुरेश सीरवी,रमेश वैष्णव जिला उपाध्यक्ष,देसूरी प्रवक्ता घीसुलाल प्रजापत,चम्पत बेनीवाल भाजयुमो उपाध्यक्ष, गणेश रिन्डर,राहुल सैन, अभिषेक राव, हरीश रिन्डर, दिनेश वैष्णव, महेश प्रजापत मादा,ममता घानेराव, सुगना देवी, तरुणा कुमारी,चम्पा भाटी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।






