सिंधी बाल संस्कार शिविर का हुआ समापन, प्रतिभागियों व प्रशिक्षकों को किया सम्मानित

Jun 14, 2024 - 00:08
 0
सिंधी बाल संस्कार शिविर का हुआ समापन, प्रतिभागियों व प्रशिक्षकों को किया सम्मानित

किशनगढ़बास - (कमलेश कुमार पमनानी) 
पूज्य सिंधी पंचायत व  भारतीय सिन्धु सभा  के तत्वावधान में  सतं कंवर राम हरि मंदिर में आयोजित सिंधी बाल संस्कार शिविर का समारोहपूर्वक समापन किया गया। 9 दिवसीय इस शिविर के माध्यम से समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्रतिदिन 2 घंटे की क्लास लगाकर प्रशिक्षण दिया गया था। जिससे वे अपनी संस्कृति और परंपराओं को जान सकें। पूज्य सिंधी पंचायत के सेवादार  सुनील बतरा व संजय बजाज ने  बताया कि शिविर के माध्यम से समाज के बच्चों को सिंधी भाषा, सिंधी शिक्षा और सिंधी संस्कृति के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिया गया।  जिन्हें भी पूज्य सिंधी पंचायत व भारतीय सिंधु सभा द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।
 संत कंवर राम हरि मंदिर ट्रस्ट में 5 जून से 13 जून तक चल रहे  शिविर के दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता एवं उप विजेता क्रिकेट टीम तथा मैन ऑफ़ द मैच , मैन ऑफ़ द सीरीज खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए , इसी के साथ चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर एवं सीनियर 12 विजेताओं को पुरस्कार दिए गए और टेस्ट प्रतियोगिता के जूनियर एवं सीनियर 12 विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए इसी के साथ गायन प्रतियोगिता के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विजेता चार बच्चों को भी पुरस्कार दिए गए ।
 समापन समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले 55 बच्चों को भी पुरस्कार दिए गए साथ ही शिविर में भाग लेने वाले शेष बचे 65 बच्चों को सात्वना पुरस्कार प्रदान किए गए । शिविर के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाले 14 शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया । सिंधी बाल संस्कार शिविर में भाग ले रहे 145 बच्चों का लकी ड्रा निकाला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार कबीर बतरा ने द्वितीय जितेश रतवानी , तृतीय हिमानी पमनानी, चतुर्थ दीपांशु एवं पंचम पुरस्कार स्नेहा किनरानी ने जीता । समापन समारोह में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों के मन को मोह लिया । समापन समारोह में सिंधी समाज के मुखी गोकुलदास मृगवानी, बाबा बाबूलाल चंदनानी, भारतीय सिंधु सभा के  पदाधिकारी प्रताप कटहरा, गिरधारी लाल ज्ञानानी, शिशु पाल, तीरथ दास बतरा,दर्शन लाल बतरा, रुपचंद बतरा , नंदलाल हरवानी, झामनदास रामचंद्र आडवानी, डाराजेश पमनानी  पत्रकार दौलत भारती, पत्रकार कमलेश पमनानी,हीरू हरवानी,नरेश गुनानी , नेवंद मल,  , चतुर्भुज बजाज, भारतीय सिंधु सभा इकाई किशनगढ़ बास के अध्यक्ष सहित सभी सदस्य एवं सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति मौजूद रही। मंच का संचालन सुनील बतरा ने किया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................