गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने को लेकर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्व़रान्दाह सरस्वती के निर्देशन में हुई बैठक
महुवा 7 सितंबर/ अवधेश अवस्थी
गौ-माता को राष्ट्र-माता बनाने को लेकर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री 1008 अविमुक्तेश्व़रान्दाह सरस्वती के नेतृत्व में गो -संसद की राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारणी की बैठक मेंहदीपुर बालाजी के निजी धर्मशाला में आयोजित की गई । बैठक में शंकराचार्य जी कोर कमेटी के सदस्य व राजस्थान गो-संसद के अध्यक्ष बाबूलाल जी, गो-रक्षा दल के सदस्य मालचंद पिरगावत, दौसा गो-सांसद कार्य के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह अचलपुरा, जयपुर गो-सांसद बागेन्द्र शास्त्री, जयपुर बजरंग सेना दल की महिला अध्यक्ष के सानिध्य में आयोजित की गई!
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गोरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्षबाबूलाल ने कहा की भारत देश में गो-माता की वर्तमान दशा को देखते हुए कहा की साधु-संतो के साथ सभी सनातनियों मे रोष व्याप्त है। इसको लेकर गो-माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने को लेकर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री 1008 अविमुक्तेश्व़रान्दाह सरस्वती के सानिध्य में चलाई जा रही मुहिम के तहत आन्दोलन को लेकर गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर सनातनियों को गो-माता के मानव जीवन में महत्व पर प्रकाश करते हुए सबका मार्ग दर्शन किया एवं सभी को गौ-माता पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए कानूनी धाराओं के बारे में बताया।
इस बैठक का आयोजन मेहंदीपुर बालाजी गो-सांसद के सदस्य लाखन सिंह अचलपुराद्वारा किया गया। इस बैठक में महुवा निवासी गौ पुत्र अवधेश अवस्थी को गौ रक्षा दल दोसा का जिला अध्यक्ष व महुवा विधानसभा क्षेत्र का गो विधायक नियुक्त किया गया महुवा गोहडी निवासी प्रयाग सिंह को गो-प्रधान , सुरेंद्र सिंह रोतडिया को नगर पालिका गोअध्यक्ष, लाखन सिंह उदयपुरा सिकराय विधानसभा गो विधायक चुना गया,
इस अवसर पर केसी. सेवा समिति के अध्यक्ष आर.के. सिंह, महुवा के गोपुत्र अवधेश अवस्थी, टोडाभीम से राजेन्द्र सिंह राजावत, रतन सिंह राजावत, सुरेन्द्र सिंह हडिया, श्रीराम मंदिर वृद्धआश्रम की व्यवस्थापिका चंदा शर्मा , टोडाभीम से अरविंद शर्मा , कुलदीप जांगिड, गौ रक्षक राकेश गुर्जर, खुफिया, महुवा से गौरक्षक राकेश सिंह गुर्जर, मेंहदीपुर बालाजी के गो- रक्षक मोनू सेन,मनीष शर्मा व उदयपुरा बालाजी से अनमोल सिंह सहित अन्य गणमान्य गौ रक्षों के साथ आमनागरिक मौजूद रहे एवं सभी ने वक्ताओं के विचार सुनकर मुख्य अतिथियों को सुना व सब ने गो- माता की वर्तमान स्थिति के बारे में चर्चा कर गौ माता को राष्ट्र माता बनाने को लेकर तन मन धन से सहयोग करने का आवाहन किया ।
चर्चा के दौरान महुआ विधानसभा क्षेत्र के गौ विधायकगौ पुत्र अवधेश अवस्थी ने गौ माता के को राष्ट्र माता बनाने के लिए कार्य में गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर लोगों को जागृत कर सरकार पर दबाव बनाकर सभी को गौ रक्षा का संकल्प दिलायाइस दौरान गौ पुत्र अवधेश अवस्थी महुवा को महुवा विधानसभा क्षेत्र से गो- विधायक, लाखन सिंह राजपूत कोसिकराय विधानसभा क्षेत्र से गौ विधायक, व प्रयाग सिंह को महुवा विधानसभा गौ अध्यक्ष, महुवा नगर पालिका गौ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रोतहडिया को गौ माता की रक्षा में अपना तन मन धन समर्पित कर करने कीशपथ दिलाई गई बैठक के समापन पर वहां पर उपस्थित सभी गो-माता सेवकों ने गो-माता को राष्ट्र-माता बनाने व उनपर हो रहे अत्याचारों को रोकने के कार्य में तन मन धन से सहयोग करने की शपथ ली।