राशन कार्ड धारकों के लिए E-KYC कराने की समय सीमा एक बार फिर बढ़ाई
अलवर (कमलेश जैन)
सरकार अपने नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई हुई है । जो गरीब और जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई हैं। इनमें प्रमुख योजना राशन कार्ड प्रणाली है। जिससे करोड़ों लोग खाद्य सुरक्षा का लाभ उठा रहे हैं। सरकार ने इस प्रक्रिया को और अधिक सरल और डिजिटल बनाने के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) की सुविधा शुरू की है। सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC कराने की समय सीमा फरवरी 2025 तक एक बार फिर बढ़ा दी है।
Ration Card ई-केवाईसी की प्रक्रिया और अंतिम तारीख
राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। बिना ई-केवाईसी के राशन कार्ड निरस्त हो सकता है। जिससे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। पहले ई-केवाईसी की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर फरवरी 2025 कर दिया गया है.
e-KYC कराने के तरीके
अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जाकर सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करें। इसमें राशन कार्ड परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पहचान प्रमाण पत्र शामिल हैं।