गौ तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, 5 गौवंश को कराया मुक्त

गौ रक्षकों की सूचना पर पुलिस ने 5 गोवंश को जप्त कर छुड़वाया गौशाला में। हरियाणा निवासी हाकम को RBA एक में क्या गिरफ्तार । आरोपी दोसा की जंगलों से भरकर लाया था गोवंश को और हरियाणा गोकशी के लिए लेकर जा रहा था

Apr 26, 2022 - 12:01
Apr 26, 2022 - 12:03
 2
गौ तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, 5 गौवंश को कराया मुक्त

गोविन्दगढ़,अलवर(अमित खेडापति)गोविंदगढ़ कस्बे के सिकरी बाईपास स्थित बर्फ फैक्ट्री के पास गौ रक्षकों की सतर्कता से गोकशी के लिए ले जाए जा रहे 5 गोवंश की जान बच गई गौरतलब है कि हरियाणा को ले जाए जा रही गोवंश दौसा के जंगलों से भरकर लाई गई थी 

गोविंदगढ़ कस्बे में 24 अप्रैल की शाम  हेड कांस्टेबल हारुन खा गश्त के दौरान गोविंदगढ़ कस्बे में से होते हुए 6.34 पी.एम पर रामगड मोड पहुंचा जहाँ  सूचना मिली कि सीकरी रोड बर्फ फैक्ट्री के पास गायों से भरी हुई पीकअप गांव वालो ने रुकवा रखी है। सूचना की पुष्टि होने पर मय जाब्ता  रामगढ मोड से रवाना होकर सीकरी बाईपास रोड बर्फ फैक्ट्री के पास  पहुंचा तो जहा काफी लोगों की भीड इक्ट्ठा हो रही थी। जिनके द्वारा एक पीकअप रुकवा रखी थी।  पिकअप के अन्दर एक ड्राईवर बैठा हुआ था।  पीकअप को चैक किया तो पिकअप नम्बर RJ 32 GC 7789 के अन्दर कुल पांच गोवंश जिनमे 4 गाय व 1 बछडी निर्दयता पूर्वक रस्सी से बांध कर ठुस ठुस कर भरी हुई थी।  जिनके मुंह, सींग, पैर रस्सियों से बंधे हुये थे। जिसके मुंह, सिर व शरीर पर चोट आई हुई थी। जिस पर उक्त गायो का मैडिकल मुआयना करवाने हेतु पशु चिकित्सक प्रेम सिंह मीणा को मौके पर बुलाया गया

 पिकअप में भरे गौवंशों के बंधी रस्सियों को मौके पर उपस्थित लोगों की मदद से खोले गये व वाहन से निकाला गया। पिकअप चालक को गाड़ी से बाहर निकाला जाकर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम हाकम पुत्र बुद्धा जाति मेव उम्र 45 साल निवासी नाहरपुर थाना पुन्हाना हरियाणा का होना बताया। पिकअप चालक द्वारा इस तरह गौवंश को रस्सी से बांध कर निर्दयता पुर्वक पिकअप मे भर कर ले जाने बाबत कोई लाईसेन्स व रवन्ना बाबत पूछा तो कोई वैध रवन्ना होना नहीं बताया व उक्त गोवंशो को दौसा के जंगलों से भरकर हरियाणा की तरफ गौकशी हेतु लेकर जाना बताया। जिसके खिलाफ अपराध धारा 5,6,8,9 आरबीए एक्ट का अपराध पाया गया

 पशु चिकित्सक गोविन्दगढ प्रेम सिंह मीणा व कानि. विश्वेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्सक गोविन्दगढ ने घायल गोवंश का मैडीकल किया। जप्त शुदा पिकअप नम्बर RJ 32 GC 7789 में घायल गोंवश को लोगों की मदद से वाहन में चढ़ाया जाकर श्री गोपालजी गौशाला जयश्री में भिजवाया गया
  मामला जुर्म धारा 5,6,8,9 RBA ACT में  प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश  मुकेश चन्द को सौपी गई है । 

ASI श्यामलाल के अनुसार -हमें जरिए मुखबिर सूचना मिली थी गौरक्षको ने सूचना दी कि बर्फ फैक्ट्री के पास में एक पिकअप गाड़ी के अंदर चार-पांच गोवंश से आ रहे हैं जिस पर DO ड्यूटी हारून हेड कांस्टेबल को मय जब्ते के साथ रवाना किया वह वहां पहुंचे तो उन्हें पिकअप जिसमें चार गाय एक बछड़ी थी 5 गौवंश थे जिनके ऊपर हमारे द्वारा कार्रवाई की गई जिनके ऊपर हमारे द्वारा कार्रवाई की गई जो गाड़ी चालक था मुलजिम था उसका नाम हाकम पुत्र बुद्धा जाति मेव निवासी नाहरपुर थाना पुन्हाना हरियाणा था वह दोसा की तरफ से गोवंश को लेकर आया था और हरियाणा की तरफ गोकशी के लिए लेकर जा रहा था कुल 5 गोवंश को जय श्री स्थित गोपाल जी गौशाला में भिजवा दिया गया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................