नालपुर निवासी राहुल यादव जवाहर बाल मंच के राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त

बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत कारोडा के ग्राम नालपुर निवासी राहुल यादव को जवाहर बाल मंच का राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव वेणुगोपाल ने ये नियुक्ति दी है। वहीं राहुल यादव के राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ए़ंव समर्थकों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई।






