अस्थाई अतिक्रमण मेंन बाजार में समझाइश से हटाया

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
अस्थाईअतिक्रमण को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय अभियान के अंतर्गत दूसरे दिन मंगलवार को सुबह मेंन बाजार में समझाईस की शुरुआत करने के साथ ही दुकानदारों ने दुकानों के आगे लगी ब्रच एवं सामान को हटा लिया गया। दुकानदारों ने शिकायत की अगल-बगल के दुकानदार सामान बाहर रख लेते हैं। इससे हमको भी सामान दुकान से बाहर रखना पड़ता है। नगर पालिका प्रशासन का कहना था कि दुकानों के लगे बाहर सामान ब्रच को हटाया जावे। जिससे आवागमन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो। कनिष्ठ अभियंता नगर पालिका ने कहा सभी दुकानदारों के साथ एक समान नियम लागू होगा।
नगर पालिका प्रशासन के कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे ने बताया कि व्यापारियों एवं नगर पालिका प्रशासन में आपसी सहमति बनने के चलते मेंन बाजार से दुकानदारों ने स्वयं ही आजअस्थाई अतिक्रमण हटा लिया है । प्रशासन द्वारा अतिक्रमण उड़न दस्ता नियुक्त कर दिया गया है। जो निगरानी रखेगा।आगामी अगर किसी दुकानदार द्वारा अवहेलना की जाती है। तो जुर्माना वसूल कर सामान को जप्त किया जाएगा।






