हिन्दु उत्पीडनो की जॉच एनआईए से कराने की मांग: दलित उत्पीडन को लेकर आक्रोश
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) विश्व हिन्दू परिषद ने सोमवार को विहिप के जिला अध्यक्ष के नेतृव्त राज्यपाल के नाम उपखण्डाधिकारी संजय गोयल को हिन्दुओ व धार्मिक स्थलो पर हो किaए हमलो की जॉच एन.आई.ए से कराने की मांग की है।
विहिप जिला अध्यक्ष भूरी सिह फोजदार ने पहाड़ी मे कार्यकर्ताओ की बेठक ली जिसमे उपखण्ड क्षेत्र मे अल्पसख्यक हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचारो की जानकरी ली है। क्षेत्र मे बडे स्तर पर गौहत्या, बाइक चोरी, दलित हिन्दुओ परिवार की कृषि जमीन पर जबरन कब्जे करने व शमशानो, मन्दिरो पर अतिक्रमण को लेकर चिन्ता व्यक्त की है।
उसके बाद उपखण्डाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया है। उन्होने बताया हेै कि राजस्थान मे जेहादी मानसिकता के लोगो द्वारा हिन्दूओ पर अत्याचार व धार्मिक शोभायात्राओ पथराव, मारपीट के मामले दिन प्रतिदिन बढ रहे है। प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
उन्होने राजगढ, करोली, जोधपुर, नोहर, बारां आदि की घटनाओ का हवाला देते हुए कहॉ की सरकार के इशारे पर हिन्दुओ के धाम्रिक मन्दिरो को तोडा जा रहा है। बेटीयॉ असुरिक्षता महसूस कर रही हे गांवो मे अल्पसख्यक हिन्दुओ पर हमले व मारपीट जमीन दबाना आमबात हो गई है।हिन्दुओ की थानो मे एफ आई आर तक दर्ज नही की जाती है।
राजस्थान मे पी.एफ.आई की गतिविधयो जोरो पर है जिसको लेकर आमजन मे आक्रोश है। पत्र मे राजस्थान में धटित घटनाओ की जॉच एनआईए से कराने की मांग की है। इस मोके पर विहिप के जिला मंत्री विमलेश कुमार एडवोकेट, प्रखण्ड अध्यक्ष तेजसिह,विनित शर्मा,सतीश सेनी दोलतसिह, कुलदीप बेसला, महेश दयाचंद आदि मोजूद थे।