जहाजपुर मुस्लिम समुदाय कांग्रेस के लिए बस डिस्पोजल: एसडीपीआई
जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) कांग्रेस पार्टी के वोट बैंक के रूप मे मानें जाने वाला मुस्लिम समुदाय कांग्रेस नेताओं की अनदेखी के चलते ठगा सा महसूस कर रहा है। स्थानीय मसलों को लेकर मुस्लिम समुदाय के अंदर ही अंदर ज्वालामुखी पनप रही है जो विधानसभा चुनावों में फट सकती है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एसडीपीआई नेता उस्मान बड़ालिया के बयान।
एसडीपीआई नेता उस्मान बड़ालिया कांग्रेस नेताओं पर मुस्लिम समुदाय को केवल वोट लेने के लिए इस्तेमाल कर दूरी बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेसी पार्षदों द्वारा उनके नेता के सामने बार बार फ़रियाद करने के बावजूद नगर पालिका के मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोलने, कर्बला के लिए जमीन आवंटन नहीं करने, राज्य में चार सालों से कांग्रेस सरकार होने पर भी एक भी मुस्लिम समुदाय के वकील को नोटरी पब्लिक नही बनाने, जामा मस्जिद के सट कर बने ऐतिहासिक दरवाज़े की मरम्मत को लेकर की गई राजनीति, बादर अली बाबा रोड़ का कार्य अधूरा छोड़ने, मुस्लिम समुदाय बाहुल्य वार्ड कल्याणपुरा रोड़ नहीं बनने एवं पीने के पानी की वर्षों से चली आ रही समस्या को पूरा नहीं करने, गाजी बाबा के खोले गए गल्ले पर कि जा रही राजनीति, नगर पालिका क्षेत्र में पिछले दो सालों से मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में विकास कार्य नहीं होने से मुस्लिम समुदाय ठगा सा महसूस कर रहा है। फिलहाल मुस्लिम समाज के पास वक्त का इंतजार करने के अलावा ओर कोई चारा नहीं है। अंदर ही अंदर मुस्लिम समुदाय के लोगों में कांग्रेस पार्टी के नेताओं के प्रति विरोध जताने एवं दुसरे विकल्प की तलाश में है।