उदयपुरवाटी में आवारा पशुओं- बंदरों का आतंक जोरों पर आखिर कब मिलेगी राहत

उदयपुरवाटी (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में पिछले लंबे अरसे से कई वार्डो व शहर के मुख्य चौराहों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा बना रहता है l आवारा पशुओं के आतंक के कारण पैदल राहगीरों व वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है l कस्बे में आवारा पशुओं का आतंक इस कदर फैला है कि यह कभी भी किसी भी वक्त राहगीरों को अपना शिकार बना सकते हैं इतना ही नहीं पहले भी आवारा पशुओं की चपेट में आने से कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है lलेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया l आवारा पशुओं के बाद कस्बे में लाल मुंह के आतंकी बंदर भी दिनभर घरों की छतों पर उत्पात मचाते रहते हैं lआतंकी बंदरों को पहले भी नगरपालिका की तरफ से पकड़वाया गया था लेकिन फिर यह आतंकी बंदर पहले की तरह ही झुंड के रूप में इधर-उधर घूमते रहते हैं l आतंकी बंदर भी पहले कई लोगों को काट चुके हैं कस्बे में लोग इन आवारा पशुओं व लाल मुंह के आतंकी बंधुओं से काफी परेशान दिखाई देने लगे हैं lअब देखना यह है कि प्रशासन कब तक इन पर लगाम लगाने में कामयाब होता है l






