कांग्रेस के 4 वर्ष के कुशासन के खिलाफ भाजपा की जनआक्रोश यात्रा-चौधरी

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा देश को तोड़ने का प्रयास- जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से प्रदेश के दो करोड़ लोगों से जनसंपर्क किया जाएगा ,कांग्रेस के 4 वर्ष के कुशासन के खिलाफ भाजपा की जन आक्रोश यात्रा-चौधरी

Nov 29, 2022 - 22:48
 0
कांग्रेस के 4 वर्ष के कुशासन के खिलाफ भाजपा की जनआक्रोश यात्रा-चौधरी

सिरोही(रमेश सुथार)

जन आक्रोश यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी सिरोही की प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी  के मुख्य आतिथ्य में सर्किट हाउस में आयोजित हुई।
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेताओं के द्वारा सभाओं रैलियों एवं अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए गए उनसे कांग्रेस सरकार पूरी तरह धरातल पर लागू करने में विफल रही है,कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने 4 वर्षों में कुशासन,भ्रष्टाचार ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था,पेपर लीक,भू माफिया, रेत माफिया, एससी एसटी और बहन बेटियों के खिलाफ अपराध का बढ़ता ग्राफ, बच्चियों की खरीद-फरोख्त से शर्मनाक राजस्थान प्रदेश भर में लंबित भर्तियों से अवसाद में बेरोजगार युवा परेशान है।उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की तुष्टीकरण की पराकाष्ठा से करौली जोधपुर उदयपुर भीलवाड़ा में सांप्रदायिक उन्माद से प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ी है।जो भर्तियों की घोषणाओं की वह भी अधूरी है।
चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से चौपाल,नुक्कड़ सभा,रथयात्रा,पद यात्रा के जरिए कांग्रेस के कुशासन वादाखिलाफी स्थानीय  मुद्दों शहरों कस्बों और गांवों में विकास कार्यों इत्यादि मुद्दों को लेकर आम जन की आवाज मुखर करेगी।कांग्रेस की आपसी कलह से प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता का वातावरण तैयार हो गया है ब्यूरोक्रेसी और राज्य सरकार में खींचतान चल रही है जिससे प्रदेश विकास में तेजी से पीछे होता जा रहा है।राजस्थान जैसा शांत प्रदेश आज अपराधों में सिरमौर बन गया है। जनता ना अस्पताल में सुरक्षित, ना घर में सुरक्षित,ना मंदिरों में सुरक्षित,ना सड़को पर सुरक्षित, है अपराधिक घटनाएं हो रही हैं महिलाओं मुख बधीर बालिकाओं की इज्जत सरेआम नीलाम हो रही हैं।कांग्रेस शासन में संतों और पुजारियों को या तो जला दिया जाता है या फिर उनको जलने पर मजबूर कर दिया जाता है। 
चौधरी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 27 नवंबर को जन आक्रोश अभियान गीत और वेबसाइट लॉन्च मिस्ड कॉल नंबर  एवं आरोप पत्र जारी किया,कांग्रेस का जनघोषणा पत्र 2018 में जारी होता है, उस जन घोषणापत्र में और जनसभाओं में कांग्रेस के अंतरराष्ट्रीय नेता राहुल गांधी एक से दस तक गिनती गिनकर किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने की बात कर झूठ बोलकर सत्ता हासिल कर लेते हैं, लेकिन 4 वर्ष होने पर राजस्थान का किसान इंतजार में है, लेकिन 9 हजार से ज्यादा किसानों की जमीन भी कुर्की के रूप में और ऐसे दर्जनों किसानों की आत्महत्या के अवसाद के रूप में है।कांग्रेस सरकार के 4 सालों में किसानों युवाओं बेरोजगारों उद्यमियों के लिए जो घोषणा घोषित कि वह धरातल नहीं उतरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपनी कुर्सी की चिंता है केवल लोक लुभावने भाषण और वादे करने में रिकॉर्ड बना रहे हैं।कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में संविदा कर्मियों का नियमितीकरण करने का वादा किया था नियमित करने की लिए कानून भी बनाया परंतु एक लाख से अधिक संविदा कर्मियों ने जयपुर में महापड़ाव किया ,संविदा कर्मियों का कहना है कि इस कानून से नियमित नहीं होंगे घोषणापत्र में भी झूठ बोला और जो कानून बनाया वह भी हमारे भविष्य के लिए खिलवाड़ है  पेपर लीक एवं प्रशासनिक अनियमितताओं के कारण परीक्षा बार-बार निरस्त हो गई, जिसके कारण बेरोजगार युवाओं और उनके परिवारों के साथ कांग्रेस सरकार छलावा कर रही है और आर्थिक एवं मानसिक तौर पर युवा तथा इनके परिवार प्रताड़ित हो रहे हैं।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी,रेवदर विधायक जगसी राम कोली,पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया जन आक्रोश यात्रा के जिला संयोजक योगेंद्र गोयल,जिला संयोजक अशोक पुरोहित सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................