राजपूत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह लक्ष्मणगढ़ में हुआ आयोजित
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित कुमार भारद्वाज) राजपूत सभा के तत्वधान में प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन केशवानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़ किया गया। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि माननीय अशोक राजा साहब जावली उपस्थित रहे,। अति विशिष्ट अतिथि संजय सिंह नरूका जिला अध्यक्ष, भाजपा, विशिष्ट अतिथियों में निर्मल प्रकाश ओड हिंदू ,प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय ओड महासभा एवं जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिसोदिया ,जिला किसान मोर्चा ,के साथ मनोज चौहान शहर अध्यक्ष भाजपा ,नंदू बन्ना जी शहर मंत्री ,भाजपा ,मोहन चौहान महामंत्री ,युवा मोर्चा, राजेश नरूका राजपूत सभा पदाधिकारी गोविंदगढ़ से लाखन सोलंकी, गोपाल सिंह सोलंकी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह चौहान ने किया।कार्यक्रम में राजपूत सभा द्वारा सभी का अतिथियों का माला पहनाकर एवं साफा बांधकर तथा राम दरबार की तस्वीर भेंट कर स्वागत सम्मान किया । प्रदेश अध्यक्ष निर्मल प्रकाश सुरा ने कहा कि राजपूत की विभिन्न क्षेत्रों में फैले होने के कारण इनकी आज एकजुटता की आवश्यकता महसूस हो रही है। और राजस्थान में ओड समाज भी काफी तादाद में फैला हुआ है । मुख्य अतिथ अशोक बना राजा साहब जावली मने सभी राजपूत सभा में उद्बोधन के दौरान अवगत कराया कि औड समाज अपने आप में क्षत्रिय वंश है और यह सूर्यवंशी माना गया है और यह और क्षत्रिय वंश पूर्व में क्षत्रिय वंश के नाम से जाना जाता रहा है और यह हमारे समाज से ताल्लुक रखता है इसलिए संपूर्ण राजस्थान में राजपूतों तथा ओड क्षत्रीय समाज को एकत्रित करने का प्रयास किया जाएगा जिससे क्षत्रिय वंश का एक वर्चस्व कायम हो सके। यह पहला कार्यक्रम विक्रम सिंह नरूका अध्यक्ष एवं उनके साथियों के द्वारा पहली बार कार्यक्रम काआयोजन किया गया। पहली बार उन्होंने समस्त राजपूत परिवार को एकत्रीकरण कर यह प्रतिभावान सम्मान समारोह किया। निर्मलसुरा ओड ने कहा, जिला स्तर पर एक संगठन गरीब छात्रों के लिए शिक्षा एवं रोजगार हेतु फंड की व्यवस्था की जाए ताकि गरीब समाज के बच्चे पढ़ने से अच्छी शिक्षा से वंचित रह सके।