आजाद मंच भारत करेगा केंद्र व प्रत्येक राज्य में सामान्य वर्ग आयोग गठन की मांग
सामान्य वर्ग का कोई आयोग नहीं, आयोग नहीं तो बजट भी नहीं, आखिर क्यों जरूरी है सामान्य वर्ग आयोग:- राना ठाकुर

जयपुर (राजस्थान/ देशबंधु जोशी) सरकारें जिस तरह बजट में करोड़ों रुपये का आंवटन विशेष वर्गों के लिए कर रही है जबकि गरीब हर वर्ग में होता है। राना ठाकुर ने कहा खासकर क्षात्रों की बात करें तो शिक्षा कोचिंग रोजगार की हर वर्ग के क्षात्र की जरूरत है। मगर इसका भारी भरकम आर्थिक बोझ गरीब नही उठा पाता। मगर सरकारें इस विशेष अनुदान को जाति और वर्ग विशेष को ही देती है । चूंकि सरकार सीधा जनता को तो देती नही उसके लिए तय आयोग इस कार्य को अंजाम देते है।
मगर जनरल कास्ट का कोई आयोग भारत मे नही है कुछ राज्यों में बना भी तो केंद्र की अनदेखी से वह काम नही कर रहा। ऐसे में हर राज्य में सामान्य वर्ग आयोग की मांग आजाद मंच भारत के तत्वावधान में इसके अध्यक्ष राना ठाकुर ने रखी राना ने शीघ्र ही इसकी जनजागृति के लिए राज्यों में विशेष अभियान चलाया है राजस्थान के जयपुर में भी शीघ्र इस मांग को उठाया जाएगा।






