पूर्व केन्द्रीय जितेंद्र सिंह व मंत्री टीकाराम जूली केन्द्र की मोदी सरकार पर बाेले बडे हमले

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने विधायक पुत्र के पंप का उदघाटन कर किया सीएचसी निरीक्षण

Jun 7, 2021 - 01:54
 0
पूर्व केन्द्रीय जितेंद्र सिंह व मंत्री टीकाराम जूली केन्द्र की मोदी सरकार पर बाेले बडे हमले

कठूमर (अलवर,राजस्थान) पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिह व श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने खेडली मे विधायक बाबूलाल बैरवा के पुत्र अवधेश बैरवा का युवराज इंडियन आॅयल पम्प का फीता काटकर किया उदघाटन|  इस अवसर पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिह का विधायक पुत्र अवधेश बैरवा चांदी मुकुट व फूलाे का हार पहनाकर जाेरदार स्वागत किया। इस दाैरान केन्द्रीय मंत्री भवर जितेन्द्र सिह व श्रमराज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कठूमर व खेडली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निरीक्षण किया और प्रशिद्ध धाटे भाॅवर हनुमान मंदिर के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। वही सीएसची कठूमर मे काेराेना लाईन वर्कर्स प्रभारी हेमत बर्मा के कार्याे की प्रशंसा की और काेराेना की जंग जीतकर पुनः काम पर लाैटी मालती जैन सहित सीएससी प्रभारी हेमंत बर्मा का पूर्व केेन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिह माला पहनाकर स्वागत किया और एएनएम,जीएनएम का मंत्री जूली ने माला पहनाकर स्वागत किया।  इस माैके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जीतेन्द्र सिह ने केन्द्र की माेदी सरकार पर बडा हमला बाेलते हुए कहा काेराेनाकाल की दूसरी लहर मे माेदी सरकार ने सही प्रबंधन नही किया गया। जिसके कारण माैताे की जिम्मेदार माेदी सरकार है। 
उन्हाेने पीएम माेदी पर निशाना साधते हुए कहाॅ की जब पूरे विश्व मे काेराेना की सम्भावित दूसरी लहर काे देखते हुए  चिकित्सा सुविधाओ के लिए संसाधन जुटाए जा रहे थे। तब केन्द्र की माेदी सरकार बंगाल आसाम व अन्य राज्याे मे बडी बडी रैलिया करने मे व्यस्त थी। उन्हाेने कहाॅ  दुनिया के अनेक देशाे मे 50-60 फीसदी वैक्सीनेशन हाे चुका है। और भारत मे मात्र तीन फीसदी हुआ है। उन्हाेने कहाॅ की युवाओ पैसे खर्च करके टीका लगवाने के लिए विवश हाेना पड रहा है। 
श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहाँ कठूमर क्षेत्र मे सबसे पहले चम्बल पानी उपलब्ध हाेगा। इसके पुनः सर्वे कराया जा रहा है। वही पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिह व श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने खेडली मे विधायक बाबूलाल बैरवा के पुत्र अवधेश बैरवा का  पम्प का फीता काटकर व शिलालेखा से लाल कपडा हटा कर विधिवत् समाराेह पूर्वक उदघाटन  किया गया कठूमर खेडली के कार्यकर्ताओ ने बैडबाजे से स्वागत किया। इस अवसर लक्ष्मणगढ- राजगढ विधायक जाैहरी लाल मीणा, बाल आयाेग की सदस्य बदना व्यास, प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस विमला शर्मा, पूर्व चेयरमैन सत्यव्रत आर्य,संतोष कैरव बसेट,पीकू (जय दीक्षित) शर्मा,ब्लाॅक अध्यक्ष शिव्बाेराम गूर्जर,राजेन्द्र साेमावत एडवोकेट सहित सैकडाे कार्यकर्ता पदाधिकारी माैजूद रहे।

  • रिपोर्ट:- जीतेंद्र जैन 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................