हरियाणा से चोरी हुआ ट्रेक्टर जोधपुर गांव से बरामद कर गुरूग्राम पुलिस को सौपा

मेवात मे चोरी के ट्रेक्टर बाइको का गोरखधन्घा परवान पर

Jul 16, 2021 - 00:09
 0
हरियाणा से चोरी हुआ ट्रेक्टर जोधपुर गांव से बरामद कर गुरूग्राम पुलिस को सौपा

पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान) पुलिस ने हरियाणा से चेारी हुआ ट्रेक्टर बुधवार को पहाड़ी थाना इलाके से बरामद कर गुडगांवा पुलिस को सोप दिया  दिया है। मेवात में चोरी के ट्रेक्टर, बाइको गोरखधन्धा परवान पर है। हरियाणा के जिला गुरूग्राम केखेडकी दौला थाने इलाके से 12-13 जुलाई की दरिमयानी रात्रि को महेन्द्र आईडी लाल रंग का टै्रक्टर बदमाश चोरी करके चोर पहाडी़ थाना इलाके मे ले आए। पुलिस हेड कास्टेबल अजीत  सिह मय टीम के पीछा करते पहाडी थाने पहुची।पहाडी पुलिस ने दबिश देकर चोरी गऐ टेक्टर को जोधपुर गांव से बरामद कर गुरूग्राम पुलिस को सोप दिया है। जबकि आरोपयो का पता नही चल सका है। उल्लेखनिय है कि 28 जून को भरतपुर की डीटीएस पुलिस की टीम ने पहाडी थाने के धोलेट गांव मे पहुचकर चोरी के टे्रक्टरो के चेसिस ,इंजन नम्बर बदल कर  बेचने के मामले मे दबिश दी थी। 
लेकिन वहॉ से दबाब के चलते खाली हाथ लोटना पडा। कामां मार्ग पर लहसर गांव से असली ट्रेक्टर मालिक  के ट्रेक्टर को जॉच के लिए ले गई। जॉच करने पर भरतपुर के उधोग नगर थाने मे पकडे गऐ दो ट्रेक्टर चोरी के पाऐ गए। जिनमे लहसर के असली टै्रक्टर के चेसिस इंजन नम्बर गुदे हुए थे। कामां पहाड़ी इलाके में चोरी की बाइको का संचालन आम हो गया है सूत्रो के माने तो पहाडी इलाके मे बाइक मिस्त्री चोरी की बाइको के समान निकाल कर सस्ते दामो मेे बाइको में इंजन बदलने के कारोबार मे जुटे हुए है।

सुनील कुमार गुप्ता (थाना प्रभारी पहाड़ी) का कहना है कि:--हरियाणा के गुरूग्राम के एक थाना इलाके से 12-13 जून की रात्रि को एक महेन्दा्र टैक्टर चोरी हो गया जिसकी रिर्र्पोट खेडकी दौला थाने दर्ज हुई। पीछा करती हरियाणा पुलिस आई जिस टै्रक्टर को जोधपुर  गांव के जंगल से बरामद कर सौप दिया है।-
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................