भिवाड़ी पुलिस से वांछित 10 हजार का ईनामी कुख्यात गौतस्कर को किया दस्तयाब
किशनगढवासएतिजारा अलवर से गोतस्करी के दौरान पुलिस पर फायरिंग के मामले में चल रहा है फरार--- आरोपी जयपुरएअलवरएभिवाडी जिले से चोरीएलूट एव गोतस्करीए पुलिस पर फायरिंग के करीब दर्जनों मामलो मे जा चुका है जेल - -- कुख्यात गोतस्कर फकरू गोतस्करी के दोरान पुलिस की गाडी को टक्कर मारने व पुलिस पर फायरिंग करने का है आदतन अपराधी ----- गोतस्करी के दोरान पुलिस की गाडी व सहयोग करने वाली पब्लिक पर करते है ताबड़तोड़ पथराव
भिवाड़ी (खैरथल-तिजारा) दीपक शर्मा
पुलिस अधिक्षक खैरथल तिजारा द्वारा लूट डकैती फायरिंग गोतस्करी अवैध हथियार के मामल मे फरार चल रहे सक्रीय बदमाशान की गिरफ्तारी करने के जिला स्पेशल टीम को निर्देश दिए जिस पर जिला स्पेशल टीम द्वारा उपरोक्त प्रकार के प्रकरणो मे वाछित अपराधियों को चिंहित कर उनकी आसुचना संकलित की गई । तिजारा के अलापुर व मिर्जापुर की गैग गोतस्करी के दौरान पुलिस पर फायरिग व पथराव के मामले में इस वक्त सक्रीय चल रही है जो आये दिन घटनाऐ करते हुए जिन पर दर्जना मुकदमे दर्ज है फकरु पुत्र समसू जाति मेव निवासी अलापुर थाना शेखपुर भिवाडी का मुख्य सरगना है जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महेदय भिवाडी द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम रखा हुआ है । जो काफी समय से फरार चल रहे है ओर आये दिन घटनाओ को अन्जाम देते है जिनका पकड़ने के जिला स्पेशल टीम द्वारा लगातार आसुचनाए सकंलित की गई व तकनीकी विश्लेषण किया गया तो पता चला की उक्त बदमाश अपने घर पर बहुत कम रहते है ओर ज्यादातर दूसरे गावो में ही फरारी काटते है । उक्त अपराधिया का गाव थाना से दूरदराज जगल एरिया में होने की वजह से पुलिस द्वारा गांव में व फरारी बाली जगह पर दबिस देन की भनक इन लोगो के लग जाती है
डीएसटी के कानि॰ महेश कुमार 413 को उक्त कार्य के लिये लगाया गया तो कानि द्वारा आरोपी के रुकने व वारदात के बाद फरारी काटने की जगह को चिन्हित किया गया तो कानि महेश कुमार सूचना दी कि फकरु पुत्र हुरमत आज घाटिका स्टेण्ड पर कही जाने कते लिए खडा हुआ है आदि सूचना पर उक्त जगह पहच कर तलाश कर आरोपी फकरु को दस्तयाब कर थाना किशगढबास से मुकदमा हाजा मे वाछितं होने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना किशनगढबास को सुपुर्द किया
गया ।