हनुमान बगीची रसगन में हुआ भागवत कथा का समापन व विशाल भंडारे में पाया हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद
रामगढ़ अलवर
हनुमान बगीची रसगन शेरपुर के पास नौगांवा में त्यागी बाबा के सानिध्य में श्री मद भागवत कथा का समापन व भव्य भंडारे का आयोजन किया गया.कथा वाचक पंडित बाल किशन डीग रहे!इस कार्यक्रम में सभी हिंदू एवं सनातन प्रेमियों को श्रीमद् भागवत कथा सुनने का लाभ प्राप्त हुआ एवं सनातन धर्म के प्रति उनकी भावनाओं एवं आदर्शों के प्रति जागरूकता का आह्वान किया गया महिला पुरुषों एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर धार्मिक अनुष्ठान का लाभ प्राप्त किया.
निर्मल सूरा प्रदेश अध्यक्ष हिंदू वाहिनी संगठन, प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय ओड महासभा, एवं जिला प्रभारी किसान मोर्चा भरतपुर भाजपा ने अवगत करते हुए बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में प्रेमदास महाराज पानो री सरजू दास श्रीमंत नदबई, मालदास बाबा डीग वृंदावन,श्रीय सरण दास नागा,श्यामसुंदर दास,नंदराम दास,बंगाली बाबा नौगांवा सुमन दास ब्रजभूमि सर्वेश्वर दास वृंदावन एवं अनुष्ठान में सहयोग करने समर्पण भाव कार्यकर्ता कृष्ण देवा राजपूत प्यारा!राजपूत परम सिंह राजपूत राजा राम राजपूत जोगेंद्र राजपूत करतार सिंह राजपूत नारायण सिंह राजपूत आदि ने इस भव्य सनातन कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया!यहां प्रति वर्ष विशाल भंडारा किया जाता है!