बूंद बूंद पानी को तरस रहे आदिवासी क्षेत्र के लोग: शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई

कटनी (मध्य प्रदेश) केंद्र व राज्य सरकारे बार बार आमजन को हर लाभ पहूचाने का दावा करती है जन प्रतिनिधि चुनावी दौर मे गाँव गाँव ढानी ढानी जाकर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने की बात करते है लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जार तो हकीकत कुछ ओर ही नजर आती है हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरिया मे वार्ड नंबर10 के वार्ड मेंबर नैन कली एवं वार्ड वासियों ने भी बताया कि हमारे यहां पानी की सबसे बड़ी किल्लत है पीने के पानी के लिए 2 किलोमीटर दूर से लाते हैं पानी वार्ड मेंबर नैन कली के द्वारा पंचायत में पानी की समस्या को लेकर आवेदन भी दिया गया लेकिन सचिव सरपंच रोजगार सहायक सभी ने अनदेखा कर दीया जहां प्रशासन की पहल चल रही है की घर घर पानी पहुंचाने के बादो पर फेर रहे पानी ग्राम पंचायत अतरिया के सचिव सरपंचों के द्वारा पानी की किल्लत को अनदेखा कर पीने के पानी को जूझ रहे है ग्रामीण।
- रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन






