आज के दिवस को महाराज छत्रपति शिवाजी के हिंदू साम्राज्य के दिवस के रूप मे मनाया गया
बहरोड अलवर
आज दिनांक04/6/2020 को सांसद कार्यालय बहरोड पर मण्डल अध्यक्ष संजय मीर की अध्यक्षता मैं महाराज छत्रपति शिवाजी के हिंदू साम्राज्य के दिवस के रूप मे मनाया गया।जिसमें उनके चित्र पुष्प चढ़ाकर दीप प्रज्वलित कर यह दिवस मनाया गया।और उनकी वीरगाथा पर चर्चा की गई साथ ही नरेंद्र मोदी के 6 वर्षों के कार्यकाल की योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवचरण यादव ,उमेश शर्मा, जिलामंत्री सजंय पाषर्द,सतीश निमोरिया,विजय यादव, चेतन गोठवाल,अरुण शर्मा, दिनेश संदीप प्रजापत दीपक गुप्ता सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बहरोड से योगेश शर्मा की रिपोर्ट