हिंगोला गांव में कुम्भ मेला से आएं भक्तों का ग्रामीणों ने किया स्वागत

तखतगढ़ (बरकत खां) हिंगोला गांव से 14 श्रद्धालुओं का जत्था की प्रयागराज ,काशी मथुरा ,वृंदावन, से दर्शन कर गांव हिंगोला में पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया गया।इस दौरान भोपाजी पोसाराम के द्वारा उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा कई ग्रामीणों की और पधारे हुए भक्तों का माला व सोल ओढ़ाकर सम्मान किया वहीं जोवताराम दैवासी हिंगोला रति देवी वह पुत्र नीतीश देवासी का कई ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया वह आशीर्वाद दिया कुंभ मेला से पधारे लोगों का बड़े जोश के साथ गाजा बाजा ढोल नगाड़ा द्वारा स्वागत किया गया और साथ में स्वागतो का सिलसिला नहीं हो रहा है जिसमें आज चांदराई डाकघर में आकर राजू जोगवा द्वारा स्वागत किया गया साथ में आसपास के गांव की प्रसादी रखी गई जिसमें प्रसादी का लाभ उठाया गया समाज बंधुओ सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।






