चोर समझ कर मंडी में आए देर रात युवक की मंडी के लोगों ने पिटाई कर पुलिस को कर दिया सुपुर्द

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर के एनईबी थाना अंतर्गत अनाज मंडी में देर रात एक युवक मंडी में पहुंचा। जहां पर मंडी वालों ने उसको चोर समझ कर उसकी पिटाई कर दी। इसकी पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपनी हिरासत में ले लिया। इस मामले में थाने के हैड कांस्टेबल देवीसहाय ने बताया देर रात को मंडी में चोर आने की सूचना मिली थी सूचना पर मौके पर पहुंचे जहां पर देखा कि लोगों ने चिरंजी लाल पुत्र नारायण लाल जाती कोहली निवासी राज भट्टा को पकड़ रखा है जिसको हम लेकर आए और उसका उपचार कराया। पुलिस ने बताया व्यक्ति का कहना है कि वह खाने की तलाश में मंडी में पहुंचा था और पूर्व में वह मंडी में ही पल्लेदारी का काम करता था पुलिस मामले की जांच कर रही है।






