चिकित्सकों की पाँवर के आगे सरकार मजबूर, रैणी स्वास्थय केंद्र पर लगायें शिशु एवं महिला चिकित्सकों ने अभी तक नहीं की ज्वांनिग

सरकार चिकित्सकों को ज्वांइन कराने में हो रही नाकाम साबित , 7 जून को तालाबंदी की चेतावनी

Jun 4, 2020 - 22:06
 0
चिकित्सकों की पाँवर के आगे सरकार मजबूर, रैणी स्वास्थय केंद्र पर लगायें शिशु एवं महिला चिकित्सकों ने अभी तक नहीं की ज्वांनिग

रैणी(अलवर)- रैणी स्वास्थय केंद्र पर लम्बें समय से चली आ रही महिला एवं शिशु चिकित्सकों की मांगो को लेकर कार्यवाही करने के नाम पर राजस्थान राजस्थान निसक्रिय दिखाई पड़ रही हैं क्यों की सरकार द्वारा पूर्व में लगाये दोनो चिकित्सकों ने अभी तक रैणी स्वास्थय केंद्र पर ज्वांइन तक नही की गई जब की कई बार क्षैत्रिय युवा समाज सेवको एवं आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने  धरना प्रर्दशन कर भी मांग कर चुके हैं लेकिन चिकित्सकों की हैकड़ी और जेक जुगाड़ों के चलते सरकार नाकाम साबित हो रही हैं लेकिन एक बार फिर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने सरकार को पत्रों के माध्यम से चेतावनी देकर 6 जून तक चिकित्सकों की ज्वांइन कराने की मांग सरकार से की हैं ज्वांइन नही होने पर 7 जून को रैणी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पर शांति पूर्ण तरिके से गेट पर ताला लगाकर राजस्थान सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करेगें अामजन महिला चिकित्सक व शिशु चिकित्सकों को लेकर काँफी परेशान हैं क्यों की रैणी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पर शिशु व महिला चिकित्सक नही हैं अपनी डिलेवरी महिलाऐं पुरूष चिकित्सकों से कराने पर मजबूर है यह मामला कई बार स्थानिय प्रशासन ,अलवर चिकित्सा प्रशासन,चिकित्सा मंत्री व राजस्थान सरकार के पास पहुंचने व मामले से अवगत होने के बावजूद भी कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा।

रैणी से योगेश गोयल की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow