आदिबद्री काकनचंल को खनन मुक्त कर वादा निभाऐ सरकार अन्यथा जीवन लीला करूंगा समाप्त- हरिबोल

बृज क्षेत्र को बचाने के लिए साधु की कफन यात्रा भेसेडा से रवाना

Jul 12, 2021 - 22:53
 0
आदिबद्री काकनचंल को खनन मुक्त कर वादा निभाऐ सरकार अन्यथा जीवन लीला करूंगा समाप्त- हरिबोल

पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान) बाबा हरिबोल ने सोमवार सुबह सोशल मिडिया पर एक लाइव के जरिए क्षेत्रवासियो व शासन प्रशासन को अपनी व्यथा सुनाई। उसके बाद शव यात्रा भेसेडा आश्रम से बोलखेडा के लिए रवाना कर दी गई है। 
हरिबोलदास बाबा अपने साथी भूरा बाबा व अन्य के साथ देर रात्रि आदि बद्रीधाम से चलकर भेसेडा पर्वत पर विश्राम किया है। घोषणा के अनुसार प्रात: एक फेसबुक लाइव चेनल को इन्ट्रब्यू दिया गया। जिसमे अपनी यात्रा का उदेदश बृज क्षेत्र को बचाना बताया गया है।जिसमे उन्होने कहॉ की सरकार अपना बादा पूरा करके  आदिबद्री कंकानचल पर्वत को खनन मुक्त करे अन्यथा जीवनलाल समाप्त करूंगा।उन्होने की कहॉ  शासन प्रशासन  साधु संतो के खिलाफ कार्रवाही करने पर तुला है जबकि यह कार्रवाही अवेध खनन कर्तााओ के खिलाफ होनी चाहिए। यदि  सरकार की निति व नियत साफ होती तो न्यायालय के आदेशो का पालन किया गया होता है। बृज की धरोहर व कृष्ण की क्रीडास्थली को उजडते देख भजन में ध्यान नही लगता है इस लिए यह कठोर निर्णय लेना पडा।इस के लिए अन्य साधु भी तेयार हेै। बोलखेडा गांव मे पहुचने के बाद ग्रामीणो ने बाबा का स्वागत किया। तथा तन मन धन से बृज को बचाने का आश्वासन दिया गया है। बोलखेडा मे ग्रामीणो के साथ पेदल मार्च कर लोगो का जनजागरण किया गया। सूचना पर कामा के तहसीलदार चर्तुभुुज मीणा ने पहुचकर वाता्र्र कर अपनी मांग को स्पष्ट किया है।
चर्तुभुज मीणा (तहसीलदार कांमा) का कहना है कि:- हरिबोल दास बाबा से बोलखेडा मे वार्ता हुई उनका कहना था आवरलोडिंग व खनन बंद होना चाहिए अमरूका में लगे सीसी केमरे चालू कराने की  बात कही जिसकी जानकारी एसडीएम साहव को देदी गई है- 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................