प्रजापति समाज की बैठक में श्री श्रीयादे मां जयंती महोत्सव को लेकर हुई चर्चा 11 फरवरी को धूमधाम से मनाएंगे श्री श्रीयादे माँ जयंती
आसींद (रूप लाल प्रजापति )जिले कि बरसनी कस्बे में प्रजापति समाज की बैठक श्री श्रीयादे मां के प्रांगण में लादू लाल ऐड़ी के अध्यक्षता संपन्न हुई 210 गांवो के अध्यक्ष लादू लाल ऐडी ने बताया कि 11 फरवरी को श्री श्रीयादे मां जयंती धूमधाम से मनाएंगे सुरेश प्रजापति ने कहा कि अबकी बार कुछ हटकर नया करगे 11 फरवरी को होने वाले श्री श्रीयादे मां जयंती के बारे में विचार विमर्श किया समाज के सभी भामाशाहों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया शिक्षक शंकर लाल प्रजापत ने कहा कि संगठन की कार्यकारिणी का भी विस्तार पर चर्चा की गई माता जी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी महोत्सव में हजारों की संख्या में माता के दर्शन करने नाचते गाते मंदिर में आते हैं और मां श्री श्रीयादे मां का दर्शन कर माता जी का आशीर्वाद लेते हैं हर्ष उल्लास के साथ माता की जयंती मनाई जाएगी 10 फ़रवरी को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा विशाल भजन संध्या में मंच का संचालन सुरेश प्रजापत करगे जिसमें मुख्य अतिथि आसींद विधायक जबर सिंह सांखला, अध्यक्षता भीलवाड़ा सुभाष बहेडिया, विशिष्ट अतिथि बरसनी सरपंच दिनेश तोषनीवाल होगे मुकेश प्रजापति ने कहा कि सुबह में कलश यात्रा गांव से नाचते -नाचते डीजे के साथ गाज- बाज के साथ जुलूस निकालते निकालते मंदिर परिश्रम में आकर करें माता की झांकियां सजाई जाती है
इस मोके पर, लादू लाल ऐडी,हुक्मा बोजुंदा कोषाध्यक्ष जगदीश जयनगर सचिव गोपाल,लाल सापोला,शिक्षा मंत्री सोहनलाल,सरपंच दिल्ली चंद्र, शिक्षक शंकर लाल, मुला कावलास,उदय लाल प्रजापत मिश्री केरेडिया खेड़ा,नंदा बदनोर छोगा व्यवस्थाक श्याम,अर्जुन मोहनलाल प्रजापत देबी लाल,धनराज, रामचंद्र,बोरखेड़ा देबी लाल सूरास,उगमा सोडाऱ इंद्रमल शिवनगर जबरकिया,देवीलाल जबरकिया,उदयलाल बामणी, दयाराम सुखदेव भंवर,प्रभु,बालू कावलास, भोजपुर,प्रभु लाल,बालू कावलास, भेरूलाल हाजियास, दौलत राम, चुनी लाल, मुकेश, घीसु,धर्मचंद, ओमप्रकाश, हेमराज, रमेश, सावर, प्रकाश, गणपत, सीता राम, राजेंद्र, हरफूल, पृथ्वीराज रामस्वरूप, रतन,डालू, कहीं प्रजापति समाज के युवा मौजूद थे!!