आरआर ट्यूशन अकैडमी में एनुअल फंक्शन विदाई समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
नौगांवा (छगन चेतीवाल) आरआर ट्यूशन अकैडमी नौगांवा में एनुअल फंक्शन विदाई समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि चौधरी फतेह मोहम्मद चेयरमेन नगरपालिका फिरोजपुर झिरका रहे तथा विशिष्ट अतिथि समीम खान रावली तथा उनकी टीम रही
प्रोग्राम की अध्यक्षता सरबजीत स्टूडियो के ऑनर सरबजीत सिंह तथा उनकी टीम ने की प्रोग्राम में दीपा पटेल को 2100 रुपए देकर सम्मानित किया गया और निशा वर्मा ,निकिता वर्मा, हीना सैनी, वर्षा सैनी को सत्र 2024/25 में कक्षा 10th, और 12th में गणित और विज्ञान विषय में 100 में से 100 नम्बर लेने पर अतिथियों द्वारा 1100 रुपए देकर सभी बच्चियों को सम्मानित किया गया और उनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी गई, मुख्य अतिथि ने कोचिंग के एनुअल प्रोग्राम पर 21000 हजार रुपए तथा सरबजीत स्टूडियो ऑनर ने 11000 हजार रुपए देकर स्टाफ और सभी बच्चों को सम्मानित किया गया
इस मौके पर डायरेक्टर रवि राजपूत Hod शकील खान वरिष्ठ हिंदी व्याख्याता दुलीचंद सैनी ज्ञानधारा पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक स्कूल खान
गुरुकुल पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक रवि राजपूत स्टाफ मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर लुकमान खान, इंजीनियर तालीम खान सैनी फैशन प्वाइंट के ऑनर विक्रम सैनी, फैशन प्वाइंट के ऑनर अजय शर्मा, तथा ग्रामीण अंकित वर्मा, रोहित वाल्मीक, रविन्द्र सैनी, नोनी शर्मा, माँगी शर्मा, गिराज सैनी,मोहर सिंह वर्मा आदि उपस्थित रहे






