गौ शाला में मुख बधीर पंछियों के पानी के लिए परिंडे लगाकर मनाया विश्व वानिकी दिवस

कोसेलाव सांडेराव (सुमेरपुर,/ बरकत खान) विश्व वानिकी दिवस पर जल, जंगल और जमीन के संरक्षण के उद्देश्य को लेकर कोसेलाव गौशाला सेवा समिति कोसेलाव एवं आयुष नर्सेज महासंघ के संयुक्त सहयोग से कोसेलाव गौशाला परिसर में विश्व वानिकी दिवस पर 21 परिंडे लगवाए। किसान नेता एवं कोसेलाव गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष हनुमान भाटी ने विश्व वानिकी दिवस पर जल,ज़ंगल और जमीन के संरक्षण पर महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी संयक्षकता पर बल दिया तथा गौशाला परिसर में पक्षियों के लिए21 परिंडे लगाने पर आयुष नर्सिंग महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष योग शिक्षक ललित मेघवाल सुमेरपुर व कैलाश मालवीय का आभार व्यक्त किया एवं संघ द्वारा निस्वार्थ भाव से की जा रही सेवा की प्रशंसा की गई और वरिष्ठ समाज सेवी नैनमल सोनी ने वन को संरक्षित रखने के लिए प्रयास पर जोर दिया तथा एडवोकेट जयंतीलाल जानी ने जल संरक्षण से ही जंगल को सुरक्षित रखा जा सकता है का सुझाव दिया। तथा भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के प्रवक्ता गिरीश शर्मा भाटून्द ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए विश्व वानिकी दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनके संरक्षण पर सुझाव दिया गया। आयुष नर्सिंग महा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेघवाल ने इस कार्य क्रम को जारी रखते हुए उनके नियमित व्यवस्था पर संकल्प लिया गया। तथा इस कार्य क्रम को सफल बनाने में आयुष नर्सिंग महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेघवाल सुमेरपुर,कैलाश मालवीय, थाना राम भाटी,वागाराम देवासी, सोनी देवासी का सहयोग रहा।






