देलाहेड़ी लिफ्ट माइनर का काम ठेकेदार की मनमर्जी से हो रहा निर्माण कार्य मौके पर नहीं रहते कोई अधिकारी

काली भुडा रेत पुराने पत्थरो से चुनाई मिट्टी भराई खुल कर हो रहा घटिया निर्माण कार्य

May 11, 2023 - 19:36
 0
देलाहेड़ी लिफ्ट माइनर का काम ठेकेदार की मनमर्जी से हो रहा निर्माण कार्य मौके पर नहीं रहते कोई अधिकारी

अंता (बारां, राजस्थान/ शफीक मंसूरी) अंता दाई मुख्य नहर से निकलने वाली देलाहेड़ी लिफ्ट माइनर का इस समय पक्का घटिया निर्माण कार्य जोरो पर चल रहा है आपको बता दे देलाहेड़ी लिफ्ट माइनर जो जर्जर हालत में हो चुका था जिससे किसानों को पूरा पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण जल संसाधन विभाग द्वारा लिफ्ट उपखंड का काम ठेकेदार अपनी मनमर्जी के अनुसार कर रहा है निर्माण कार्य पर किसी भी अधिकारी की मॉनिटरिंग नहीं होने से ठेकेदार द्वारा लगभग 44 पारा गर्मी में निर्माण कार्य जारी है निर्माण कार्य में काली भुडा रेट और वही पुराने पत्थरों से चुनाई कारवाई जा रही है ऐसी भरी गर्मी में निर्माण कार्य में पानी की अधिक आवश्यकता होती है और निर्माण को भरपूर गिला रखा जाता है लेकिन यहां पर पानी के छिड़काव से ही काम चलाया जा रहा है ऐसे में इस भीषण गर्मी में कैसे यह निर्माण कार्य रुक पाएगा यह एक भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है

माइनर का निर्माण हो रहा घटिया: - देलाहेड़ी लिफ्ट माइनर का काम ठेकेदार की मनमर्जी से हो रहा निर्माण कार्य मौके पर नहीं रहते कोई अधिकारी काली भुडा रेत पुराने पत्थरो से चुनाई मिट्टी भराई खुल कर हो रहा घटिया निर्माण कार्य

निर्माणाधीन माइनर के निर्माण में भारी अनियमिततायें बरती जा रही हैं। मिट्टी की कुटाई ठीक तरक से नहीं हो रही काली भुडा रेत से निर्माण कराया जा रहा है निर्माण कार्य पर पानी का छिड़काव कर खानापूर्ति की जा रही है। निर्माण में सामग्री मानक के अनुसार इस्तेमाल नही की जा रही है। माइनर को पक्का करने में हो रही भारी अनियमिततायें से लाखों का गोलमोल कर माइनर को कमजोर बनाया जा रहा है। किसानों की सुविधाओं के लिए प्रदेश सरकार ने कई योजनायें दी है। नहरों में पानी होने के बाद किसानों तक बिना रूके पहुंचे जिसके लिए सरकार ने उन्हें पक्का करवा रही हैं। लेकिन सैकड़ों मीटरों के माइनर को पक्का करने में विभागीय अधिकारियों ने भारी अनिमिततायें बरती है। जिस कारण अंता देलाहेडी माइनर का  निर्माणाधीन माइनर में खामियां ही खामियां पाई जा सकती है। माइनर के निर्माण में कुटाई की जाने वाली मिट्टी की बिना कुटाई के ही समतल कर उस पर  नाम मात्र ही छिड़काव कर खानापूर्ति कर माइनर का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण में सामग्री की हालत और भी खराब है। इधर काम कार्य रहे मजदूर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि निर्माण सामग्री का मानक के अनुसार नहीं डालता ठेकेदार द्वारा बताई गई अनुसार सामग्री डाली जाती है

अंता क्षेत्र में चल रहे अधिकांश निर्माण कार्य निर्माण सामग्री से गुणवत्ता की उड़ाई जा रही है धज्जियां क्षेत्र में चल रहे विभागों में निर्माण कार्यों में अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा बिलो रेट पर निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा जी शेड्यूल में दर्शाई गई निर्माण सामग्री सें निर्माण ना करा कर घटिया किस्म के निर्माण सामग्री काम में ली जा रही है फिर भी अधिकारी इस घटिया निर्माण में कमीशन खोरी की लूट में गुणवत्ता दे रहे है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................