एनजीटी ने जिंदल को माना पुर में आई दरारों का जिम्मेदार पार्षदों को उठानी चाहिए आगामी बोर्ड बैठक में आवाज

Jul 8, 2021 - 03:23
 0
एनजीटी ने जिंदल को माना पुर में आई दरारों का जिम्मेदार पार्षदों को उठानी चाहिए आगामी बोर्ड बैठक में आवाज

भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) जिले के उपनगर पुर में जिंदल द्वारा किए गए विस्फोटों से कई मकानों में दरारे आई जिसके कारण पुर के कई लोगों को बेघर होकर रहना पड़ रहा है अब जब एनजीटी ने पुर में आई दरारों को जिंदल से हुए विस्फोटों से नुकसान होना मानकर जुर्माना किया है तो अब पुर के पार्षदों को मिलकर पुर के हित के लिए पुर की जनता को न्याय दिलाने के लिए नगर परिषद द्वारा घोषित आगामी बोर्ड बैठक मैं जिंदल के खिलाफ मुद्दा csr का पैसा पुर के विकास के लिए लगाने ओर पुर के तालाब का सौंदर्यकरण के लिए करे, उपनगर पुर एक ऐतिहासिक कस्बा होने के नाते यहां की ऐतिहासिक धरोहर की सार संभाल भी जिंदल सॉ लिमिटेड करें उपनगर पुर में इनडोर स्टेडियम भी विकसित कर पहलवानों की नगरी के नाम को आगे बढ़ने में मदद करने ओर चारो पार्षद एकजुट हो कर पुर की आवाज उठाकर उसका पानी रोका जाने की मांग की जानी चाहिए जब तक की यह के लोगों को न्याय नहीं मिल जाता जिंदल द्वारा पुर के लोगों को रोजगार चिकित्सा व शिक्षा मूलभूत आवश्यकताएं बिजली पानी उपलब्ध करवाने में अपनी भूमिका नहीं निभाई जाती है तब तक नगर परिषद द्वारा जिंदल को दिए जा रहे पानी को रोका जाना चाहिए

इसके लिए पुर की जनता के हितार्थ पुर की जनता ने जो पार्षद चुने हैं उनको अपना फर्ज निभाना चाहिए तथा पुर की जनता के सामने पुर के चारों पार्षदों को जिंदल के मामले में उनका क्या मत है जनता को अवगत कराना चाहिए इसके लिए सबसे बेहतर मौका यही है कि आगामी बोर्ड बैठक में उक्त मांगों को रखना चाहिए तथा जिंदल पर लगाम लगाने के लिए उक्त पाबंदियां लगवा कर पुर की जनता को जिंदल से न्याय दिलाना चाहिए क्योंकि जिंदल द्वारा पुर की जमीन पर ही लाखों करोड़ों रुपए रोजाना कमाए जा रहे हैं तथा पुर की जनता पर अन्याय किया जाकर यहां के बेरोजगारों को भी रोजगार नहीं दिया जा रहा है वह अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही हैं इसके लिए पार्षदों को जिंदल से बिना डरे आवाज उठानी चाहिए क्योंकि हमारे अनुभवी पार्षद के साथ-साथ युवा पार्षदों ने भी जिंदल से कोई भी निजी सुविधा या कांटेक्ट नहीं ले रखा है अतः हमारे पुर के चारों पार्षदों से पुर की आवाज ग्रुप वह समस्त पुर वासियों की ओर से निवेदन है कि उक्त मांग पुर के हितों को ध्यान में रखते हुए आगामी बोर्ड बैठक में उठाकर पुर के लोगों ने जिस विश्वास से आप को चुना है उस पर अपने पहले कदम की शुरुआत की जानी चाहिए उक्त मांग पुर संघर्ष सेवा समिति संगठन मंत्री रतनलाल आचार्य ने चारों पार्षदों को व्हाट्सएप द्वारा रखकर की हैl

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................