जोधपुर के युवा अध्यक्ष आकाश पंवार को मिला सम्मान, शहर में छाया उत्सव का माहौल
जोधपुर: आज जोधपुर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय सरगरा महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संजय भाई पढ़ियार ने जोधपुर जिला अध्यक्ष पद पर आकाश पंवार को नियुक्ति पत्र देकर सुशोभित किया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सोहिल भाई मारवाडी (उपाध्यक्ष), गुजरात प्रदेश अध्यक्ष महेश दाना, सरगरा समाज युवा प्रवक्ता देवेंद्र धवल, सरगरा समाज उद्घोषक मुरलीधर सागर फालना, अरविंद मालवीय, मुकेश राठौड़, पाबूराम सतलाना, हनुमान गुड़ा विश्नोईयान, महेश जोधपुर, सुरेश सागर, नंदू पीपाड़ सहित सैकड़ों लोगों ने आकाश पंवार को बधाई दी। समारोह में आकाश पंवार को सम्मानित करते हुए सभी अतिथियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि वे निश्चित रूप से सरगरा समाज के लिए एक मजबूत नेतृत्व प्रदान करेंगे। समारोह के बाद आकाश पंवार को डीजे के जुलूस के साथ उनके निवास स्थान पर ले जाया गया। इस दौरान पूरे शहर में उत्सव का माहौल रहा और लोगों ने जमकर डांस किया।
आकाश पंवार का संदेश
इस अवसर पर आकाश पंवार ने कहा कि उन्हें इस जिम्मेदारी को निभाने का मौका मिलना उनके लिए गर्व का विषय है। उन्होंने सभी सदस्यों से मिलकर काम करने का आह्वान किया और कहा कि वे सरगरा समाज के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे समाज में खुशी की लहर आकाश पंवार को अध्यक्ष बनाए जाने से समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। समाज के सदस्यों का मानना है कि आकाश पंवार युवा और ऊर्जावान हैं और वे समाज के विकास के लिए कई नए कार्यक्रम शुरू करेंगे