उपखंड नारायणपुर पशु चिकित्सालय विभाग ने उठाया बेड़ा: शिविर में ज्यादा से ज्यादा कराएं पशुधन बीमा
नारायणपुर (अलवर, राजस्थान/ भारत कुमार शर्मा) राजकीय पशु चिकित्सालय गरिमा मोर चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि महंगाई राहत शिविर के अंदर ज्यादा से ज्यादा पशुधन बीमा कराएं जिससे कि एक अच्छा संदेश छेत्र में जा सके और पीड़ित किसान की सेवा भी हो सके जागरूक होकर के जनाधार साथ लेकर जाएं कैंप में जाएं किसी भी समस्या के लिए हमारे टेस्ट्स हेल्प डेस्क लगी हुई है उस पर जाकर भी संपर्क कर सकते हैं अन्य बीमारी जो पशुधन होती है उसके लिए भी संपर्क कर सकते हैं किसी भी समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार से अपील की जाती है जैसे किसान कृषि केंद्र टोल फ्री नंबर है इसी प्रकार से पशुधन मालिक व पशु दोनों की सेवा हो सके इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए जाएं यह अपने आप में एक नया उदाहरण पेश होगा आमजन की सेवा होगी इस मौके के ऊपर रामजी लाल जी यादव पशु चिकित्सा सहायक चेतन चेतन गुप्ता ls-l धर्मपाल गुर्जर एलडीए एवं ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे मुकेश कुमार धोबी अर्जुन लाल सैनी राज शर्मा मातृशक्ति भी मौजूद रहे