धर्म नहीं छोड़ेंगे, बच्चों को शिक्षा व युवाओं रोजगार के नए तकनीक से जोड़ेगे- दुर्गादास

Jan 4, 2022 - 09:21
 0
धर्म नहीं छोड़ेंगे, बच्चों को शिक्षा व युवाओं रोजगार के नए तकनीक से जोड़ेगे- दुर्गादास

नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) शंखनाद फाउंडेशन संस्था नगर (भरतपुर) द्वारा गाडिया लोहार समाज भरतपुर के बृज एवं अलवर के मेवात क्षेत्र के 25 स्थान का सम्मेलन श्रीराम मंदिर नगर भरतपुर में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय घुमंतू कार्य प्रमुख, आर.एस.एस. वरिष्ठ प्रचारक दुर्गादास, अध्यक्षता बालक दास महाराज न्याणा गौशाला , वरिष्ठ अतिथि गाडिया लोहार विकास संस्थान संरक्षक फौजी कालूराम गाड़िया लोहार, डॉ श्याम अग्रवाल स्वतंत्र निर्देशक-  साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कंपनी , समाजसेवी काशीराम गर्ग , आरएसएस जिला संघचालक खजान सिंह डागुर, रामचंद्र चौहान जिला अध्यक्ष गाड़िया लोहार समाज उदयपुर,  घुमंतू जन अधिकार समिति अध्यक्ष रामकिशोर योगी जयपुर रहे कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष वेदप्रकाश पटेल एवं आभार गौरीशंकर शर्मा ने किया। गाड़िया लोहार समाज की 11 प्रतिभाओं का सम्मान किया जो विभिन्न राजकीय सेवाओं, खेल प्रतिभा ,उच्च शिक्षा अध्यनरत एवं समाज उत्थान का कार्य करने वालो को दिया गया।
दुर्गादास ने गाडिया लोहार समाज के इतिहास को बताते हुए कहा कि गाड़िया लोहार महाराणा प्रताप की प्रतिज्ञा का लगभग 450 वर्षों से पालन कर रही है यह एक ऐसी प्रमुख जाति है जो अपने पूर्वजों की प्रतिज्ञा का पालन करते हुए आज तक घुमंतू जीवन जीता रहा है । मौसम की मार बरसात,सर्दी,गर्मी सब को सहन करते हुए अपने जीवन को निर्वहन करते हैं। गाड़ियां लोहारों को इस ब्रज क्षेत्र में बहुत सामाजिक एवं धार्मिक कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है लेकिन हमें अपने धर्म को नहीं छोड़ना हिंदू संस्कृति के अनुसार कार्य करते हुए तीन बातों पर विशेष ध्यान देना है कि धर्म को नहीं छोड़ेंगे, बच्चों को शिक्षा से जोड़ेंगे एवं साथ में युवाओं को रोजगार की नई तकनीक से जोड़ने का कार्य करेंगे।
बालकदास महाराज ने कहा कि गाड़िया लोहार वह वीर कौम है जिन्होंने अपनी स्वामी भक्ति एवं वीरता के इतिहास से अपने आपको आज विश्व भर में अमर किया है लेकिन आज हमें तीन बातों को ध्यान रखना है सेवा, शिक्षा व एकता पर समाज को चलना है। किसी के आगे हाथ फैलाने से मजबूती नहीं मिलती, मजबूती स्वयं जागृत होकर पूरे समाज को जगाना होगा।
      इंदिरा गाड़िया लोहार ने कहा कि इस क्षेत्र में मैं पहली लड़की हूं जो उच्च शिक्षा एमएससी रसायन विज्ञान ग्रहण कर रही हूं। परिवार ने सम्बल दिया सहयोगियो का साथ रहा है जिससे आज मजबूती से कह सकती हूं अपने कठिन परिश्रम से उच्च पदों पर पहुंचकर समाज के सुधार व उत्थान के लिए कार्य हमेशा करूंगी क्योकि कि  मैंने उपेक्षित  जीवन जिया है फुटपाथ पर झुग्गी बनाकर रहना,सरकार की योजनाओं से वंचित, पढ़ाई के लिए लाइट नही, पीने को स्वच्छ पानी नहीं, सड़क पर असामाजिक तत्वों का आवागमन से बड़ी कठिनाई रही है मैं चाहती हु ये समस्याए मिटे ये केवल शिक्षा से ही सुधार किया जा सकता है इसलिए हम सब बेटियों को पढ़ाएं जिससे उच्च पदों पर पहुंच कर अपने समाज का उत्थान करने का मूल उद्देश्य पूरा हो सके।
  डॉ श्याम अग्रवाल ने कहा कि समाज वीरता के इतिहास के साथ अपनी रीति नीति से जीवन भर घुमंतू रहकर अपने को प्रेरणास्रोत बनाने वाला समाज है यह विरले उदाहरण कहि नही मिल सकते है। हमे अन्य समाज से सीखकर अपने बच्चों को शिक्षा, चिकित्सा, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर शारिरिक और मानसिक मजबूती दे तभी विकास सम्भव है। इसी  क्रम में हीरालाल गाड़ी लोहार, देवाराम गाड़िया लोहार जयपुर ने भी विचार व्यक्त किए
कार्यक्रम में कामा गाडिया लुहार की बहने संजना, हिना ,काजल, कामिनी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नशा मुक्त पर गीत गाया एवं कठूमर की पूजा लुहार, आरती लूहार ने शिक्षा एवं स्वावलंबन पर नुक्कड़ नाटक किया , कपिल लोहार नगर ने गायत्री मंत्र एवं सचिन ,सागर लोहार नगर ने चंदन है इस देश की माटी गाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में संघ प्रचारक महेंद्र, नीरज, प्रवीण क्रांति, राकेश शर्मा धौलपुर, पार्षद अंगूरी गाड़िया लोहार कुम्हेर, रामदयाल वर्मा कामा,  विष्णु प्रकाश मिश्रा, राकेश शर्मा , रामचरण, ईश्वरी प्रसाद मित्तल, कल्पना मित्तल, निहाल सिंह, दीपक, मुकेश चौथानी, सागर मित्तल, नवरत्न कोली ,मनीष कोली ,पंकज यादव ,अभिषेक जांगिड़ ,त्रिलोक सांवरिया,पप्पू राम रजाना , गणेश तिवारी रसिया, खेमचंद सैनी, ऋषभ जैन, पुष्कर राणा, वीर बहादुर सिंह , मोहन प्रजापत सीकरी ,शुभम शर्मा पागसेड़ी, जगबीर गुर्जर,  पार्षद पवन ,पूर्व पार्षद अकरम ,फतेह चंद सैनी, भगवान सिंह पेडका ,वकील सिंह, कवि बिजेंद्र सोनी ,दिनेश खंडेलवाल , विष्णु शर्मा सीकरी आदि मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है