सीएम की याेजनाओ का प्रचार-प्रसार करने जन संकल्प यात्रा विधानसभा क्षेत्र के रानी पंचायत के 16 गांवाें में पहुंची: ग्रामीणाें ने जगह-जगह किया स्वागत

पूर्व प्रधान मेवाड़ा के स्वागत में ग्रामीणाें ने पलक-पावड़े बिछाए, मेवाड़ा ने सभाएं कर याेजनाअाें की जानकारी देकर लाभ लेने प्रेरित किया

Sep 30, 2023 - 17:18
 0
सीएम की याेजनाओ का प्रचार-प्रसार करने जन संकल्प यात्रा विधानसभा क्षेत्र के रानी पंचायत के 16 गांवाें में पहुंची: ग्रामीणाें ने जगह-जगह किया स्वागत

सुमेरपुर (पाली, बरकत खान) मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत की जन कल्याणकारी याेजनाअाें का प्रचार-प्रसार व जन सेवा के उद्देश्याें से पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर के नगर-नगर, गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जन सेवा संकल्प यात्रा िनकाली जा रहीं है। पांचवें दिन यह यात्रा रानी पंचायत समिति के अधीन ग्राम पंचायत के गांवाें में पहुंची। जहां पूर्व प्रधान मेवाड़ा समेत कांग्रेस के वरिष्ठजनाें ने गली-गली घुमकर ग्रामीणाें काे सीएम गहलाेत की जनकल्याणाकारी याेजनाअाें के पंफ्लेट बांट कर अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस दाैरान जगह-जगह जनप्रतिनिधियाें व ग्रामीणाें ने पूर्व प्रधान मेवाड़ा के स्वागत में पलक-पावड़े बिछाए। गांवाें में माहाैल देख लग रहा था कि इस बार ग्रामीणाें ने मन बना लिया कि पूर्व प्रधान मेवाड़ा काे ही सुमेरपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से जीत िदलाकर विधानसभा भेजेंगे। यात्रा ने एक िदन में 16 गांवाें में पहुंचकर जन सेवा काे लेकर सीएम गहलाेत की याेजनाअाें का प्रचार-प्रसार कर अागामी िवधानसभा चुनावाें में कांग्रेस का परचम लहराने का अाह्वान किया। यात्रा में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अन्यजन ने भाग लिया। 

यात्रा के माध्यम से 16 गांवाें में पहुंच प्रचार-प्रसार किया

राज्य के मुखिया गहलाेत की जनकल्याणकारी याेजनाअाें काे जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरि शंकर मेवाड़ा द्वारा जन सेवा संकल्प यात्रा शनिवार काे रानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायताें के गांवाें में िनकाली गई। जहां ग्रामीणाें द्वारा जगह-जगह पूर्व प्रधान मेवाड़ा का स्वागत किया गया। पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने बताया कि यात्रा सवेरे 9 बजे शुरू हुई जाे रानी पंचायत समिति के मांडल, खुनी गुड़ा, बालराई, नवा गुड़ा, किरवा, मेघवालाें की ढाणी, एंदला, गुडा एंदला, गिरवर, कुरना, बाला, बाला की ढाणी, डेंडा, डेंडा की ढाणी, गुंदाेज व कानेलाव गांव से हाेकर िनकाली गई। ग्रामीणाें ने ढाेल-ढमाकाें के साथ पूर्व प्रधान मेवाड़ा का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया। जगह-जगह सभाए कर पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने ग्रामीणाें काे मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत द्वारा चलाई जा रहीं जन कल्याणकारी याेजनाअाें की जानकारी दी। जिसमें ग्रामीणाें व नरेगा श्रमिकाें काे मुख्यमंत्री गहलाेत की याेजनाअाें के पंफ्लेट बांटकर अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही अागामी विधानसभा चुनावाें में सीएम गहलाेत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का परचम लहराने का अाह्वान किया गया। 

एंदला में बाइल रैली िनकाल यात्रा का स्वागत किया, पूर्व प्रधान ने सभाएं कर याेजनाअाें की जानकारी दी

यात्रा का जगह-जगह ढाेल-ढ़माकाें के साथ ग्रामीणाें द्वारा स्वागत किया गया। मांडल नीलकंठ मंदिर पर सरपंच सुराराम माली के नेतृत्व में ग्रामीणाें ने ढाेल-ढमाकाें के साथ यात्रा का स्वागत किया। सरपंच ने पूर्व प्रधान का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया। बायाेसा मंदिर व देवासियाें ढाणी पर भी मेवाड़ा का ग्रामीणाें ने बहुमान किया। इसके बाद यात्रा बालराई, नवा गुडा में पहुंची। जहां ग्रामीणाें काे जनकल्याणकारी याेजनाअाें के पंफ्लेट बांटे। किरवा में मामाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष चाैथाराम मीणा, वरिष्ठ कांग्रेसी खीमाराम समेत ग्रामीणाें की अाेर से मेवाड़ा का बहुमान िकया गया। एंदला में मुकेश बाराेलिया के नेतृत्व में हाइवे से लेकर गांव के अंदर तक 7 िकमी बाइक रैली िनकाली गई। रैली में 100 से अधिक बाइक शामिल रहीं। रैली में अशाेक गहलाेत जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी िजंदाबाद के नारे लगाते हुए लाेग चल रहे थे। यात्रा गांव के मामाजी मंदिर पहुंची जहां सैकड़ाें ग्रामीणाें ने पूर्व प्रधान का जाेरदार स्वागत किया। इस दाैरान सभा हुई जहां पूर्व प्रधान ने ग्रामीणाें से कहा कि सीएम गहलाेत ने गरीब जनता के लिए महंगाई से राहत देने वाली कई याेजनाएं शुरू कर उन्हें लाभांवित किया है। अागामी विधानसभा चुनावाें में कांग्रेस की सरकार बनती है ताे गरीबाें के लिए कई जनकल्याणकारी याेजनाएं शुरू करेंगे। कुरना गांव में डीएमएफटी सदस्य रतनपुरी ने यात्रा का स्वागत किया। बाला में उप सरपंच हरिश मीणा के साथ ग्रामीणाे की अाेर से बहुमान किया गया। इसके बाद यात्रा बाला की ढाणी, डेंडा, डेंडा की ढाणी, गुंदाेज व कानेलाव गांव से हाेकर िनकाली गई। जहां पर ग्रामीणाें की अाेर से स्वागत किया गया। पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने गांव-गांव, गली-गली घुमकर याेजनाअाें के पंफ्लेट बांटे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................