महुवा के हिंडौन रोड से विकलांग, लावारिस बीमार प्रभुजी को भेजा अपना घर आश्रम हिंडौन सिटी
महुवा (अवधेश अवस्थी) पीड़ित सेवा ईश्वर सेवा को लेकर कार्यरत अपना घर सेवा समिति महुवा की टीम द्वारा सोमवार शाम को एक विकलांग बीमार लावारिस प्रभु जी सूचना अपना घर सेवा समिति महुवा के मीडिया प्रभारी गोपुत्र अवधेश अवस्थी को गहनोली निवासी दयाराम गुर्जर द्वारा मिली की हिंडौन रोड पर विकलांग, बीमार लावारिस प्रभु जी घूम रहे हैं विकलांग प्रभु जी को मौके से महुवा थाने लाकर बस महुआ थाने के कांस्टेबल पप्पू कुमार समिति के उप सचिव विजय सिंह नरूका के साथ बस द्वारा अपना घर आश्रम हिंडौन सिटी भिजवाया गया
अपना घर सेवा समिति महुवा के मीडिया प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया गहनोली निवासी समिति सदस्य दयाराम गुर्जर के द्वारासूचना मिली कि हिंडौन रोड स्थित पेट्रोल पंप पर एक विकलांग,लावारिस बीमार प्रभु जी लावारिस अवस्था में घूम रहे हैं जिसकी सूचना पर विकलांग, बीमार लावारिस प्रभु जी को महुवा थाने लाकर अपना घर आश्रम हिंडौन को लिए सूचना दी सूचना पर विकलांगबीमार लावारिस प्रभु को बड़ी मुश्किल से महुवा थाना लेकर आए जहां महुवा थाने के कांस्टेबल पप्पू कुमार बेड नंबर 946व समिति के उप सचिव विजय सिंह नरूका केमाध्यम से बस द्वारा अपना घर आश्रम हिंडौन सिटी भिजवाया गया, इस दौरान अपना घर सेवा समिति महुवा के ,संयोजक हरिसिंह मीना, अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल, उप सचिव विजय सिंह नरूका,मीडिया प्रभारी गौपुत्र अवधेश अवस्थी, व महिला प्रमुख श्रीमती अनीता अवस्थी , समिति सदस्य दयाराम गुर्जर गहनौली वाले,थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी, हेड कांस्टेबल राजेश चौधरी, ऐचहम ब्रजकिशोर शर्मा, कांस्टेबल पप्पू कुमार बेल्ट नंबर 946गौरी शंकर शर्मा, सहित पुलिस स्टांप ड्यूटी मौजूद रहे