अलवर भूगोर बाईपास तिराहे की घटना, बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर लगाते समय ठेकेदार के श्रमिक के लगा करंट

अलवर (अनिल गुप्ता) विधुत ट्रांसफार्मर लगाते समय एक श्रमिक गिर कर घायल हो गया। बिजली विभाग अधिकारियों और ठेकेदार के अन्य श्रमिकों ने घायल श्रमिक को पहुंचाया जिला गौरतलब रहे कि अस्पताल ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली विभाग सेशट डाउन लिया गया था तथा श्रमिक ट्रांसफार्मर लगाने का काम कर रहा था तभी अचानक बिजली की लाइन में लौटकर आ गया करंट ओर श्रमिक को करंट लग गया। श्रमिक काजिला अस्पताल में इलाज जारी है।






