बिजपरजाय में बारिश और आंधी से किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान

Jun 25, 2023 - 19:51
 0
बिजपरजाय में बारिश और आंधी से  किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान

तखतगढ़ ,पाली (बरकत खां)
तखतगढ़  9 दिन पहले पूर्व में बिजपजाय तुफान में आई बाढ़ में  बारिश के पानी लोगों घरों में पानी आने काफ़ी किसानों के  काफी नुकसान पहुंचाया है। राजस्थान के पाली जिले तखतगढ़ के  कई इलाकों में आंधी के चलते गेहूं व राईडे ,गुआर की बोरियां भींग जाने काफ़ी नुकसान हुआ। तो बारिश में मंडियों में पड़ा गेहूं भी भीग गया।

आपको बताते चलें कि नेशनल हाईवे 325 गौरव पथ रोड के नुक्कड़ पर जैसासाम पुत्र लसाराम मीना ने अपने ही खेती के फालना रोड पर जादा पानी के बहाव से खड्डे टैक्टर ट्राली में भीगी गेहूं व बाजरी , गुहार ,की बोरियां खड्डे डाल दी ,यह इतनी बदबू मारती है पास होकर निकलना मुश्किल हो जाता है काफ़ी किसानों नुक़सान का जिम्मेदार हैं , तुफानी बारिश पानी लोगों घर गिर गये, कही लोग घर से बे घर हो गये , 
 जैसाराम मीना बताया मेरा खेत में पानी के बहाव से बड़े - बड़े , खड्डे पड़े , प्रशासन की लापरवाही से  बिजपजाय तुफान को 9 दिन गुजरने के बाद गौरव पथ रोड के नुक्कड़ 325 पर रोड पास बड़े खड्डे मौत को आमंत्रित दे रहे हैं
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................