कामां बृज के नाम को बृज मेवात कर इलाके में नफरत को बढ़ावा देने का षड्यंत्र - मदन मोहन सिंघल
कृष्ण भगवान् की क्रीड़ा स्थली रही के नाम के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश के चलते स्थानीय लोग आंदोलन पर उतरे
कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा) भरतपुर जिले के कामां बृज नगरी जो भगवान् श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली रही है आज नगर पालिका कामां द्वारा प्रस्ताव पारित कर इसके नाम को बदलकर बृज मेवात करने की कोशिश की जा रही है जिसके खिलाफ स्थानीय लोग विरोध में उतर आये है और कामां से कांग्रेस विधायक जाहिदा खान पर नाम परिवर्तन करने व् हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को नफरत में बदलने का आरोप लगाया है | पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल ने बताया की यहाँ मेवात में हिन्दू मुस्लिमों का भाईचारा रहा है लेकिन आज इस भाईचारे को तोड़ने की कोशिश की जा रही है | नगर पालिका की बैठक हुई है और उसमे कामां के नाम के साथ छेड़छाड़ की जा रही है |
कामां पुरानी बृज नगरी रही है लेकिन राजनीतिक षड्यंत्र के चलते इस नाम को बदलने की कोशिश की जा रही है | स्थानीय विधायक जाहिदा खान ने पहले भी यहाँ के अस्पताल के नाम को बदलने की कोशिश की थी | नाम बदलने की कोशिश हिन्दू भाईचारे को तोड़ने व् आपस में नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है | जानकारी के मुताविक नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद विधायक जाहिदा खान के निर्देश पर कांग्रेस के पार्षदों ने बैठक में ब्रज नगरी का नाम बदलकर बृज मेवात रखने की कोशिश की जा रही है जिससे इलाके में नफरत को बढ़ावा देने का षड्यंत्र है |