ऑवलोडिंग खनन सामग्री पर कार्यवाही नही होने, चम्बल के पानी नही मिलने पर बोले-कलेक्टर

May 27, 2021 - 04:20
 0
ऑवलोडिंग खनन सामग्री पर कार्यवाही नही होने, चम्बल के पानी नही मिलने पर बोले-कलेक्टर

भरतपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को पहाड़ी क्षेत्र को दोरे के दौरान चम्बल के पानी को लेकर कहॉ शीघ्र पानी उपलब्ध कराया जावेगा।खनन सामग्री से भरे ऑवलोडिंग डम्फर निकासी पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कार्रवाही की बात कहते हुए कोरोना गाइड लाइन की पालन में आवश्यक जानकारी करअधिकारीयो को आवश्यक निर्देश दिऐ है।
 जिला कलेक्टर ने मिङ्क्षटग परिचय से शुरू की जिसमें सभी विभागो अधिकारी से आवश्यक जानकारी लेने के बाद आवश्यक निर्देश दिए है। उसके बाद सी.एच.सी पहाडी  पहुचकर कोविड सेन्टर का निरीक्षण किया।
 जहॉं चिकित्सा प्रभारी मोहन सिह चोधरी से कोविड प्रोटोकॉल के वारे में आवश्यक जानकारी ली,कोविड सेन्टर मे लगे ऑक्सीजन सलेन्डर को चालू करवा कर देखा गया है। जंच्चा  बच्चा वार्ड में कोई भी प्रसूता दिखाई देने पर पूछाताछ की तो मेडिकल स्टाफ ने एक प्रसूता को डिलेवरी रूम मे होना बताया। चिकित्सालय मे मोैजूद लैव को देखा। 
उसके बाद नागल क्रशर जॉन में पहुचकर क्रशर जॉन व मूगंसका, समशलका  के खनन क्षेत्र का अवलोकन आवश्यक जानकारी ली। कस्बे को चम्बल परियोजन से मिलने पानी को लेकर कहॉ की डीग से कुछ किलोमीटर का टुकडे में पाइप लाइन शीघ्र जुडने के बाद पहाडी को पानी शीघ्र उपलब्ध हो जावेगा। खनन सामग्री से भरे ऑवरलोडिंग डम्फर निकासी को लेकर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए जॉच कराके कार्रवाही की बात कही है। इस मोकेपर एस.डी.एम संजय गोयल, खनन विभाग के खनिज अभियंता आर एन मंगल, भीम सिह कार्यदेशक ,तहसीलदार रमेश चंद जोशी, नायव तहसीलदार रमेशचंद वर्मा, विकास अधिकारी देशवीरसिह, सार्वजनिक, जलदाय विभाग, विधुत विभाग, कृषि विभाग के अधिकारी आदि मोजूद थे।

  • रिपोर्ट- उदयसिंह

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................