सरकार से चंबल का पानी लाने की मांग कर रहे है क्षैत्रिय युवा , ट्विटर पर चलाया हज टेंग अभियान

जल ही जीवन हैं , जल नही तो कल नही

Oct 14, 2020 - 21:55
 0
सरकार से चंबल का पानी लाने की मांग कर रहे है क्षैत्रिय युवा , ट्विटर पर चलाया हज टेंग अभियान

अलवर,राजस्थान 
रैणी - रैणी तहसील सहित राजगढ़ लक्ष्मगढ़ विधानसभा क्षैत्र के जागरूक युवाओं ने बुधवार सुबह चंबल के पानी की मांग को लेकर हज टेंग का अभियान चलाकर शीध्र सरकार से पानी लाने की मांग की हैं युवाओं द्वारा यह मांग काफी लम्बें समय से की जा रही है लेकिन राजस्थान सरकार पर युवाओं की मांगो को लेकर कोई असर नही दिखाई पड़ रहा है राजस्थान सरकार युवाओं की चंबल पानी मांग को हल्के में लेकर जल समस्या पर ध्यान नही दे पा रही हैं हांलाकि क्षैत्रिय युवाओं ने कई बार स्थानिय अधिकारियों को जल समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन के माध्यमों से चंबल पानी की मांग भी की जा चुकी है लेकिन सरकार युवाओं की जल समस्या की पीड़ा को समझने मे लाचार दिख रही हैं युवाओं ने ट्विटर , फेशबुक , इंस्ट्राग्राम , अादी शोसल मिडियां ऐप के माध्यम से राजस्थान सरकार सहित जिम्मैंदार प्रशासनिक लोगो तक अपना संदेश पहुंचाया जा रहा हैं अध्यक्ष युवा नेता समय सिंह गुर्जर ने मौखिक रूप से बताया की हमनें जागरूक युवाओं के साथ मिलकर कई बार हमारी मांगो को लेकर शोसल मिडियां के जरियें हज टेंग, लिखित पत्र, सहित अनेको प्रपत्र, ज्ञापनों के माध्यम से पानी के लिए राजस्थान सरकार से मांग की जा चुकी हैं अाज एक बार युवाओं ने सरकार का ध्यान जल समस्या को लेकर चंबल के पानी की और ध्यान केंद्रित करने के लिए नैशनल हज ट्रैंड अभियान चलाया है सरकार द्वारा यदि हमारी मांग को नही मानकर कोई ठोस कार्यवाही नही होती है तो क्षैत्रिय युवाओं को राजस्थान सरकार से अपनी मांगो को मनवाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा युवाओं के साथ मिलकर रणनिती बनाकर चाहे बड़ा अांदोलन ही क्यों नही करना पड़े निश्चित रूप से किया जायेगा युवाओं की मांगो को गंभीरता से लेकर सरकार को नींद से जागना होगा तथा युवाओं की मांग को पूरा करके चंबल के पानी  को लाना होगा जिससे किसान व उसका परिवार भूखा ना सके उसकी फसल बर्बाद ना हो सकें यदि किसान पानी से भूखा मर सकता है तो किसान के बेटे भी सरकार से अपनी मांगो को मनवाने के लिए सरकार के प्रति किसी भी हद तक जाने को तैयार हो सकते हैं अपनी मांग को लेकर ट्विटर पर हज टेंग अभियान चलाने में ग्रामीण क्षैत्रिय युवाओं की भागीदारी रही वही दूसरी और  महाविधालय की मांग को लेकर भी चर्चा की गई जिनमें देवकरण प्रधान , रमेश रैणी, चेयरमैन बन्नाराम मीना, अध्यक्ष समय सिंह गुर्जर परबैणी, सोनू रैणी, समर्थ लाल, पायलट प्रागपुरा, अनिल, सीताराम चुदाला, सुखदेव, उमेश दाढ़ीवाला, घनश्याम, ममता मीणा, कोमल, इंदु बाला, बलराम, राजेश , मोहन, अर्जुन, सहित काफी रैणी क्षेत्र के युवाओं ने चंबल का पानी अलवर लाओ ट्वीट पर अपनी आवाज उठाई।

  • योगेश गोयल की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................