राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Jan 21, 2021 - 22:37
 0
राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाईल्ड संस्था एवं ग्रीनलैम  इंडस्ट्री बहरोड व  महिला अधिकारिता विभाग अलवर और इनरव्हील क्लब   बहरोड़ के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 21.01.21 को  कंचन वाटिका बहरोड  में राष्ट्रीय बालिका  दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमें सर्वप्रथम इनरव्हील कलब  अध्यक्ष अनुपमा शर्मा,  महिला अधिकारिता विभाग से दीपाक्षी शर्मा, दीप्ति,  संजय जी,  ममता संस्था के परियोजना प्रबंधक  सुहैल इकबाल  और भावना संस्था से भोलाराम जी और नरेंद्र जी  ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया उसके उपरांत कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सुहैल जी ने ममता संस्था और परियोजना के बारे में विस्तापूर्वक बताया इसी के साथ कार्यक्रम में आयी दीपाक्षी जी ने बताया की बेटियो  को समाज में हर तरीके के कार्यक्रम में बढ- चढ़कर आगे आने चाइए और प्रतिभाग करना चाहिए और दीप्ति  जी ने बताया की सरकार के द्वारा बेटियों के लिए चलाई  जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया  

मनीषा जी ने बताया की किशोरियों मे खून की कमी की पूर्ति के  लिए आयरन  कि दवाई  नियमित रूप से आंगनबाड़ी के माध्यम से दी जा रही है   और साथ ही अनुपमा जी ने बताया की महिला को हर कदम पर शसख्त होना चाइए  और  साथ ही साथ ही कार्यक्रम में आयी ग्रामीण क्षेत्र से आयी बालिका ने अपने अनुभव बताए  उसके उपरांत  विशाखा ने बताया कि ममता संस्था से जुड़ने के बाद उसके अंदर किस तरह से परिवर्तन आया और इसी के साथ कार्यक्रम में आयी किशोरियों ने कविता के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए  कार्यक्रम के अन्त में सुहैल जी ने बताया की महिला और बेटियो के बिना विश्व का निर्माण नहीं हो सकता है इसलिए  हमारे समाज  में बेटियो की जरूरत है  कार्यक्रम के अनंत में सुशील जी सभी किशोरियों और आतिथियो का धन्यवाद देकर  कार्यक्रम का समापन किया।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................