बजरंग दल के शौर्य पथसंचलन पर पार्षद त्रिलोक शर्मा के नेतृत्व में वार्डवासियों द्वारा भव्य पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

ब्यावर (अजमेर, राजसथान) महाराणा प्रताप मंडल क्षेत्र में सूरजपोल गेट पर वार्ड संख्या 14 के पार्षद त्रिलोक शर्मा के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं, वार्डवासियों और मातृशक्ति में साथ विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के तत्वाधान में शौर्य पथ संचलन का भव्य स्वागत व पुष्पवर्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस स्वागत कार्यक्रम में भगवा ध्वजा के साथ डीजे लगाकर देशभक्ति गीत चलाये और शौर्य पथसंचलन पर फूलों-पुष्पों की वर्षा कर प्रभु श्रीराम, वीर शिवाजी व महाराणा प्रताप के नारों से गुंजायमान कर दिया। इस दौरान जितेन्द्र सोनी, प्रेमचन्द टांक, चन्द्रप्रकाश अग्रवाल, अर्जुन टेलर, पूर्व पार्षद अनिता शर्मा, राहुल सोनी, एडवोकेट मनीष सांखला, पवन तिवारी, पिंटू सोनी, बबिता, बसन्ती डाकरिया, अमित शर्मा, कैलाश शर्मा, रमेश गोयल, राजकुमार अग्रवाल, एडवोकेट जितेन्द्र ठठेरा, दौलत लखारा सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।






