मंत्री भजनलाल जाटव की मैनापुरा में जनसभा रही फ्लॉप, सरपंच क्षमता के अनुसार नही जुटा पाए भीड़

बच्चों और महिलाओं के सहारे ही जनसभा को किया संबोधित, सलेमपुर कलां में राज्यमंत्री जाटव ने सरकारी कक्षों का लोकार्पण

Feb 14, 2021 - 23:22
 0
मंत्री भजनलाल जाटव की मैनापुरा में जनसभा रही फ्लॉप, सरपंच क्षमता के अनुसार नही जुटा पाए भीड़

भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/रामचंद्र सैनी) गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा व कृषि मंत्री भजनलाल जाटव ने रविवार को गांव मैनापुरा में जन संवाद कार्यक्रम किया ऐसे देखकर मंत्री मायूस रहे मंत्री के अनुसार स्थानीय सरपंच भीड़ जुटाने में असफल रहे साथ ही कार्यक्रम की सभा मे बच्चों और महिलाएं अधिक रहे लेकिन वही ग्रामीण लोगो ने जनसभा को सुनने में कम दिलचस्पी दिखाई  बाद में गांव सलेमपुर कलां में शिक्षा एवं चिकित्सा विभाग के कक्षो का लोकार्पण किया। राज्यमंत्री जाटव ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र की समस्या सुनना और उनका समाधान कराना मेरी प्राथमिकता है, जयपुर-दिल्ली जाता हूं,वहां भी मुझे क्षेत्र के विकास की चिन्ता सताए रहती है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य विभाग के मन्त्रियों से मुलाकात कर विकास कार्य स्वीकृत कराने के प्रयास जारी रहते है। साल 2020 में पेयजल,सडक व शिक्षा के क्षेत्र में 31 करोड की राशि स्वीकृत कराई और साल 2019 में 95 करोड की स्वीकृत हुई, जिसकी मैं नही सरकारी रिकार्ड और क्षेत्र में हुआ काम बोलता है। उन्होने कहा कि साल 2018 से आज तक चिकित्सा, पेयजल, सडक, शिक्षा, विद्युत विभाग में उल्लेखनीय कार्य हुए और आगे होते रहेगें।

वैर से नगर वाया हलैना-नदबई,हन्तरा से बल्लभगढ वाया धरसौनी-वैर, हलैना से पथैना वाया बिजवारी आदि सडक बनी और एक दर्जन से अधिक लिंक सडक भी बनी। हलैना से खेरलीगंज वाया सरसैना-भूतौली सडक जल्द ही बनेगी,जिसका मुख्यमंत्री गहलोत ने आश्वासन दे दिया है और सडक का प्रस्ताव भी बन गया। उन्होने कहा कि भुसावर व वैर मेरा दिल की धडकन है,तो हलैना मेरी जन्म व कर्मभूमि है और निठार-माइदपुर मेरी धर्मपत्नी का मायका है,फिर बताओं मुझे उक्त इलाका के विकास की चिन्ता रहेगी या नही। ग्राम पंचायत मैनापुरा के पूर्व सरपचं सतीशचन्द पाण्डेय एवं उप सरपचं प्रकाशचन्द व्यास ने भुसावर से तालचिडी वाया बल्लभगढ-सलेमपुर कलां,बयाना से खेडला वाया कलसाडा,भुसावर से महवा वाया सान्ता जर्जर सडक का नव निर्माण तथा बल्लभगढ से वैर वाया हाथौडी तक अधूरी पडी सडक का निर्माण जल्द पूरा कराने की मांग की। समाजसेवी तोताराम गुर्जर एवं ऋृषि वदनपुरा ने बताया कि राज्यमंत्री जाटव ने गांव सलेमपुर कलां स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल तथा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पर कक्षा कक्षों तथा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य पर नव निर्मित कमरों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में भुसावर के उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव, पुलिस उपाधीक्षक निहालसिंह शेखावत, मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा, अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी वेदप्रकाश गर्ग, कनिष्ठ अभियन्ता मनोज मित्तल, नगर पालिका भुसावर के चेयरमेन सुनीता प्रकाश जाटव, मैनापुरा के सरपचं मंजू उदयसिंह राजपूत, उप सरपचं प्रकाशचन्द व्यास, बृजेन्द्र व्यास, पथैना के सरपचं प्रतिनिधी बृजेश कुमार, भुसार के पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश तिवारी एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश अवस्थी, सुहारी-कारवान के पूर्व सरपचं भीमसिंह गुर्जर, प्रमुख व्यवसायी प्रतापसिंह गुर्जर, अंकुश गुप्ता, शिक्षाविद्व संजीत जैमन, राजेश पचैरी, नगर पालिका वैर के चेयरमेन विष्णु कुमार महावर,आशीष मालाहेडा आदि मौजूद रहे।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................