श्री श्याम नवयुवक मण्डल ने कठूमर थानाधिकारी सहित 40 पुलिसकर्मियाे का किया सम्मान

कठूमर (अलवर,राजस्थान) श्री श्याम नवयुवक मण्डल अध्यक्ष गुल्लू दुरेजा के नेतृत्व कठूमर थानाधिकारी सीआई कमल सिह सहित 40 पुलिस कर्मियाे का काेराेना वारियर्स रूप मे जाेरदार स्वागत सम्मान किया गया इस माैके सीआई कमल सिह ने कहाॅ समाजसेवी गुल्लू दुरेजा ने फ्रंट लाईन वर्कस रूप मे कार्य करने वाले सभी पुलिस कर्मियाे का काेराेना वारियर्स के रूप मे स्वागत सम्मान किया। उन्हाेने समाजसेवी गुल्लू दुरेजा के कार्याे प्रशंसा की
जानकारी अनुसार कठूमर श्री श्याम नवयुवक मण्डल द्वारा कठूमर पुलिस थाना के थानाधिकारी सीआई कमल सिह सहित 40 पुलिस कर्मियाे काे काेराेना वारियर्स के रूप मे स्वागत सम्मान किया गया। वही श्याम नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष गुल्लू दुरेजा ने बताया की बुधवार काे पुलिस थाना मे फ्रंट लाईन बर्कस के रूप मे कार्य करने वाले सीआई कमल सहित 40 पुलिस कर्मियाे का काेराेना वारिसर्य के रूप मे स्वागत सम्मान किया। स्वागत सरूप साफा बंधन कर दुपट्टा पहनाकर बासुरी व पेन भेटकर सम्मान किया और दाे महिला पुलिस कर्मियाे काे शाेल उडाकर सम्मान किया गया। इस माैके पर वार्ड पंच हंडू सिह सहित अनेक माैजूद रहे
- रिपोर्ट- जीतेंद्र जैन






