मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल सांवारियॅा का पहाड़ी गांव पहुचने पर भव्य स्वागत  

भारत के मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल सांवरियॉं को देश की अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रथमवार गुरूवार को पैतृक गांव पहाड़ी (डीग) राजस्थान मे पधारने पर कस्बेवासियो ने उनका भव्य स्वागत किया हैं।

Nov 24, 2023 - 13:32
Nov 24, 2023 - 16:30
 0
मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल सांवारियॅा का पहाड़ी गांव पहुचने पर भव्य स्वागत  
हीरालाल सांवारियॉ व पीयुष सावंरियॉ
मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल सांवारियॅा का पहाड़ी गांव पहुचने पर भव्य स्वागत  


पहाड़ी (डीग)।  भारत के मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल सांवरियॉं को देश की अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रथमवार गुरूवार को पैतृक गांव पहाड़ी  राजस्थान मे पधारने पर कस्बे-वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया हैं।
मुख्य सूचना आयुक्त सांवरियॉ अपने पुत्र पीयुष सांवरियॉंआईएएस अधिकारी के साथ देर सांय अपने निज निवास पहाड़ी में एक शादी समरोह में सम्मलित होने आऐ थे।उनकेे साथ जेष्ठ भ्राता सेवानिवृत सेल्टटैक्स डिप्टी कमीशरनर होतीलाल सांवारियॉं का पूर्व सरपंच मनोज जैन , व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनीष शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार भगवानदास सेन, नत्थन सिह डागुर , डॉ. सतवीर सिह चोधरी ने साफा बांधकर, मोतीयो की माला एंव गुलाव के फूलो कागुलदस्ता भेट कर भव्य  स्वागत कर अगवनी की है। उनके आने की सूचना पाकर कस्बे के लोगो का पहुचे जिनमें शिवचरण शर्मा-श्याम साहू एडवोकेट-ओमप्रकाश बुन्देला आदि ने माला पहना कर स्वागत किया है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार भगवान दास ने उनके प्रथम आगमन पर उनका अभार व्यक्त करते हुए उन्हे शुभकानाए दी है। इस अवसर पर उन्हे मिलनसार, मृदुभाषी, जनसेवक बताते हुए उनके परिवार की प्रशांसा की है। जिनका विशेष रूप से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी  ने भरतपुर आगमन पर हीरालाल  सांवारियॉ का नाम लेकर सम्बोधित करते हुए मेवात का जिक्र किया था। सांवरियॉ परिवार अपने पैतृक गांव में एक शादी समारोह में सम्मलित होने आया था।इस मौके पर रमेश सांवरियॉ हुकम सांवरियॉ, वेदप्रकाश सावारियॉं,सतीश बुन्देला एडवोकेट,हरी साहू ,कमलसिह,भगवानसिह,राजू साहू राजेश कुमारआदि लोग मोैजूद थे। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

BDAS ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ