प्रशासन के मुख्यद्वार पर पानी निकासी के लिए जगाने पहुचा आमजन सौपा ज्ञापन

Sep 20, 2024 - 07:58
Sep 20, 2024 - 08:27
 0
 प्रशासन के मुख्यद्वार पर पानी निकासी के लिए जगाने पहुचा आमजन सौपा ज्ञापन
मुख्यद्वार पर भरा पानी, ज्ञापन सौपते ग्रामीण

पहाड़ी(डीग)  प्रशासन के मुख्यद्वार पर लम्बे समय से वर्षात के पानी भरे रहने से आमजन को हो रही तकलीफ को ध्यान दिलाने ग्रामीण उपखण्डाधिकारी के पास पहुचे। गुरूवार को ग्रामीणो ने  ज्ञापन सोैप कर समस्या से अवगत कराया है। प्रशासन आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए हमेशा तत्पर रहता है। लेकिन प्रशासन के द्वार पर ही समस्याओं से  आमजन जूझने को मजबूर है।प्रशासन को जगाने के लिए ग्रामीणो ने पूर्व चेयर मैन ताहिर हुसेन के नेतृत्व मेंउपखण्डाधिकारी दिनेश शर्मा को ज्ञापन सौप कर पानी निकासी की मांग की है।
 ये है मामला
  पहाड़ी उपखण्ड में एक परिसर में उपखण्डाधिकारी, तहसीलदार कार्यालय, पशु चिकित्सालय, पुलिस थाना संचालित है।जिसमे जाने के लिए एक ही मुख्यद्वार है। जिसमे से होकर आमजन अपनी समस्याओ के निस्तारण के लिए आता जाता है। मगर अधिकारी पेैदल के बजाऐ अपनी सरकारी या निजी गाडियो में बैठक आते जाते हेै। इसलिए उन्हे आमजन की समस्या दिखाई नही देती है।जिसके कारण चारो विभागो के अधिकारी मोैजूद होने के बाद वर्षात का पानी  भरा रहता हेै पानी निकासी का कोई रास्ता नही है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

BDAS ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ