बजरंग दल के तत्वावधान में विशाल हनुमान चालीसा पाठ

महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) मंगलवार को महवा में बजरंग दल के तत्वावधान में विशाल हनुमान चालीसा पाठ करवाया गया बजरंग दल के तहसील संयोजक राजीब गुर्जर ने बताया कि महवा में मंगलवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर स्थित शनि देव के मंदिर पर शाम सात बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया गया यह पाठ प्रत्येक मंगलवार को महवा के अलग अलग मंदिरो पर किया जाता है हनुमान चालीसा पाठ में विहिप के जिला मंत्री एडवोकेट खेमसिंह गुर्जर ने बताया कि सम्पूर्ण हिन्दू समाज को छुआछूत भेदवाव को त्यागकर एक जाजम पर बैठकर शक्तिशाली हिन्दू समाज का निर्माण करना ही होगा।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान राजेन्द्र मीना गौरव सोनी खेमसिंह किवड़िया उदयभानु घुसिंगा गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गौपुत्र अवधेश अवस्थी प्रशांत खंडेलवाल गौरीशंकर शर्मा अनिल गुर्जर पार्थ गुर्जर लव गुर्जर आशिष देवराज राहुल नीतीश जीतू अनुज ललित रामनरेश दिनेश विनोद दामों साहू प्रशांत दीपक केसरी संजू दीपक लोकेंद्र मनोज गुर्जर अनिल योगेश रेबु शुभम राज लक्छ गोविंद धर्मी मुरारी रोनी अभय सूरज हेमन्त भारद्वाज यस सोनू आशीष दीपक तेजसिंह शक्षम खुश मीना राजेश गुर्जर नन्दराम वीरू गुर्जर लालू शर्मा kv पहलवान मनन विक्की सेकड़ो भक्तजन मौजूद रहे।।






