युवती पर तेजाब से हमला, युवती के सोते समय डाला मूंह और आंखों में तेजाब

Jun 9, 2024 - 20:16
Jun 9, 2024 - 22:12
 0
युवती पर तेजाब से हमला, युवती के सोते समय डाला मूंह और आंखों में तेजाब
कठूमर (अशोक भारद्वाज):- कठूमर पुलिस थाने में एक युवती ने एसिड़ अटैक का मामला दर्ज कराया। कठूमर थानाधिकारी संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवती ने मामला दर्ज कराया कि एक आरोपी युवक जिनेन्द्र कुमार पुत्र खैमी भरतपुर जिले के बयाना कस्वे का निवासी है जों कि बड़ी बहन की रिश्तेदारी में है। आरोपी युवक 6 जून को उसके घर आया और सोते हुए पर जान से मारने की नियत से उसके मुंह और आंखों पर तेजाब डाल कर भाग गया। युवती ने उसे पहचान लिया लेकिन उसे पकड़ने में असफल रही। 8 जून को युवती ने परिजनो के साथ कठूमर थाना पहुच कर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने युवती का कठूमर अस्पताल में मेडिकल कराया तथा पीड़िता की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा उपचार हेतु अलवर रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार जारी है। डीएसपी जोगेंद्र सिंह राजावत ने आरोपी युवक की तलाश में पुलिस टीम रवाना की है।    इधर युवती के अनुसार युवक फोन करता तो पहले फोन पर बात होती थी। जो कि दो-तीन साल से बात करना भी बिल्कुल बंद कर दिया था। तथा आरोपी युवक उसके साथ फ़ोन पर गाली-गलौज और ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देता रहता था जिसकी शिकायत पूर्व में युवती ने आरोपी के परिजनों से भी की थी। और अब पीड़िता ने आरोपी को कानून से कठोर सजा देने की मांग की।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

अशोक भारद्वाज कठूमर कठूमर, अलवर, राजस्थान