डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या को गायत्री परिवार भिवाड़ी टपूकड़ा ने निकाली नशा मुक्ति जागरूकता रैली
डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या को गायत्री परिवार भिवाड़ी टपूकड़ा के समन्व एक डीसी यादव ने नशा मुक्ति की एक रैली निकाली और रैली में अलवर गायत्री परिवार के भिवाड़ी गायत्री परिवार की कथा अन्य बहुत से लोगों ने भाग लिया इनका उद्देश्य है कि लोग इस नशे से मुक्त हो अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख पाए उससे बचने वाले धन को अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च कर कर उनका लालन पालन अच्छे से कर सकें साथ हो उनके संस्कार दिए जा सके ताकि हमारा देश संस्कारवान सनातनी शक्ति वाला देश है अगर सब मिलकर इस प्रयास को करेंगे तो निश्चित रूप से देश का विकास होगा और विश्व में जगतगुरु की उपाधि पर पहुंच पाएगा इस प्रोग्राम में अलवर से पधारे अमित सुरेश मुकेश भिवाड़ी से बीडी शर्मा की पारीक अनिल वेद दो झांसी राम डॉक्टर ग्यासी राम गुप्ता ममता गुप्ता शशि कला गुप्ता तथा योगी आर्मी के अध्यक्ष आशुतोष त्यागी कोषाध्यक्ष मूल सिंह अन्य लोग भी उपस्थित रहे लगभग 10 लोगों ने अपनी गुटका बिड़ी तथा दारू छोड़ने का संकल्प लिया अगर इसी तरह सब मिलकर ऐसा अभियान को चलाएं तो हमारा हिंदुस्तान एक नशा मुक्त देश होगा ज
- मुकेश कुमार